विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From Jun 02, 2019

World Cup 2019: एरॉन फिंच बोले, ऑस्‍ट्रेलिया के लिए खिताब बरकरार रखने में डेविड वॉर्नर का होगा अहम रोल

World Cup 2019: एरॉन फिंच बोले, ऑस्‍ट्रेलिया के लिए खिताब बरकरार रखने में डेविड वॉर्नर का होगा अहम रोल
World Cup 2019: ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के कप्तान एरॉन फिंच
लंदन:

World Cup 2019: विश्व कप 2019 (World Cup 2019) में अफगानिस्तान (Afghanistan Cricket team) के खिलाफ जीत से आगाज करने वाली ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम (Australia Cricket team) के कप्तान एरॉन फिंच (Aaron Finch) ने अपने खिलाड़ी डेविड वॉर्नर (David Warner) को एक अहम बात कही है. फिंच ने अफगानिस्तान के खिलाफ विश्व कप मुकाबले में मैच जिताऊ पारी खेलने वाले सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर की तारीफ करते हुए कहा है कि अच्छे फॉर्म में चल रहे वार्नर खिताब बचाने के अभियान में टीम के लिए काफी अहम कड़ी हैं.

SA vs BAN, Live Cricket Score, Cricket World Cup 2019: दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीता, पहले बॉलिंग करेगा

बॉल टेम्परिंग मामले में एक साल का प्रतिबंध झेलने वाले वॉर्नर ने वर्ल्ड कप से कुछ पहले ही इंटनेशनल क्रिकेट में वापसी की. वापसी करते हुए विश्व कप में टीम के पहले मुकाबले में वार्नर ने 89 रनों की नाबाद पारी खेली और अपनी टीम को शानदार जीत दिलाई. वार्नर और फिंच (66) के अर्धशतकों की मदद से ऑस्ट्रेलिया ने अफगानिस्तान (Australia vs Afghanistan) को सात विकेट से हराया. 

World Cup 2019: नेट अभ्यास के दौरान विराट कोहली हुए चोटिल, लेकिन...

ऑस्ट्रेलिया ने 2015 में पांचवीं बार विश्व कप खिताब जीता था. वॉर्नर उस टीम का हिस्सा थे. मैच के बाद फिंच ने कहा, 'जीत के साथ शुरुआत अच्छी रहती है. हमने इस जीत के लिए तैयारी की थी. वार्नर की पारी अहम रही. वह हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण खिलाड़ी हैं. शुरुआत में वह संघर्ष कर रहे थे, लेकिन उनका विकेट पर टिके रहना जरूरी था. बाद में उन्होंने लय हासिल की और टीम के लिए अपना अपेक्षित योगदान दिया.'

दक्षिण अफ्रीका के कगिसो रबाडा बोले 'विराट कोहली अपरिपक्‍व, छींटाकशी को सहन नहीं कर पाते'

वॉर्नर ने एक साल का प्रतिबंध खत्म होने के बाद पहली बार कोई इंटरनेशनल मैच खेला. हालांकि इससे पहले वह टी-20 लीग आईपीएल में खेल चुके हैं. वॉर्नर ने सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलते हुए 12 मैचों में 600 से अधिक रन बनाए थे. मैच के बाद वॉर्नर ने कहा कि शीर्ष स्तर पर वापस आकर उन्हें अच्छा महसूस हो रहा है. अफगानिस्तान के खिलाफ मैन ऑफ द मैच चुने गए वार्नर ने कहा, 'वापस आकर अच्छा लगा. मैं इस वापसी के लिए शारीरिक और मानसिक तौर पर तैयार था. मैंने वापसी के लिए काफी मेहनत की थी.'

वीडियो: विराट कोहली बोले, यह वर्ल्‍डकप हमारे लिए चुनौतीपूर्ण

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
Gautam Gambhir: "मुझे लगता है कि यह...", कोच गंभीर को लेकर रवि शास्त्री ने कही वो बात जो बदल देगी टीम इंडिया की कहानी
World Cup 2019: एरॉन फिंच बोले, ऑस्‍ट्रेलिया के लिए खिताब बरकरार रखने में डेविड वॉर्नर का होगा अहम रोल
social media gives its verdict as early as this big news comes in about Suryakumar Yadav
Next Article
जैसे ही सूर्यकुमार को लेकर आई यह बड़ी खबर, तो सोशल मीडिया ने भी सुना दिया यादव को लेकर यह फैसला
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;