
इंग्लैंड में जारी वर्ल्ड कप (World Cup 2019) में मंगलवार को इंग्लैंड के बल्लेबाज खासतौर पर कप्तान इयोन मोर्गन (Eoin Morgan) अफगानिस्तानी गेंदबाजों पर मानो भूखे भेड़िए की तरह टूट कर पड़े. मोर्गन (Eoin Morgan) ने बल्ले से कई रिकॉर्ड बनाए, लेकिन इंग्लिश टीम उस रिकॉर्ड से बस थोड़ा सा दूर रह गई, जिसकी दुआ उनके समर्थक कर रहे थे. और इसमें दो राय नहीं कि अगर थोड़ी सी कोशिश और हुई होती, तो यह रिकॉर्ड भी बहुत ही आसानी से उनकी झोली में होता.
BOWLED HIM!
— Cricket World Cup (@cricketworldcup) June 18, 2019
Archer strikes in his first over as Noor Ali Zadran departs for nought.
Not the start Afghanistan needed.#CWC19 | #ENGvAFG pic.twitter.com/pcmXTNNmQ5
यह भी पढ़ें: कुछ ऐसे इयोन मोर्गन ने तूफानी अंदाज से लगा दी 'रिकॉर्डों की झड़ी'
यह इंग्लिश बल्लेबाजों का संयुक्त प्रयास ही रहा, जिससे इंग्लैंड कोटे के 50 ओवरों में छह विकेट पर 397 का स्कोर बनाने में कामयाब रहा. इंग्लिश टीम चार सौ का आंकड़ा छूने से बस तीन रन ही दूर रह गई. लेकिन यहां बात चार सौ रन का आकंड़ा छूने की नहीं हो रही है. चलिए आगे बात करेंगे, उससे पहले वर्ल्ड कप इतिहास के पांच सर्वश्रेष्ठ स्कोर के बारे में जान लीजिए.
Bowling to Morgan in Manchester today.#SixWordHorrorStory pic.twitter.com/j5F2kagMlm
— Cricket World Cup (@cricketworldcup) June 18, 2019
स्कोर टीम बनाम साल
417/6 ऑस्ट्रेलिया अफगानिस्तान 2015
413/5 भारत बरमूडा 2007
411/4 दक्षिण अफ्रीका आयरलैंड 2015
408/5 दक्षिण अफ्रीका विंडीज 2015
398/5 श्रीलंका केन्या 1996
यह भी पढ़ें: अपने 'प्रसिद्ध शॉट' की रोहित के छक्के से तुलना पर सचिन ने आईसीसी को दिया यह मजेदार जवाब
मतलब यह कि इंग्लिश श्रीलंका को पांचवीं पायदान से भी धकेलने से सिर्फ 1 रन पीछे रह गई. अगर मामूली की कोशिश और हो जाती, तो वर्ल्ड कप में सर्वश्रेष्ठ स्कोर का रिकॉर्ड भी इंग्लैंड के नाम रहता, लेकिन इंग्लैंड इस स्कोर से 20 रन पीछे रह गया, लेकिन करोड़ों भारतीय क्रिकेटप्रेमियों को इससे जरूर राहत मिली होगी कि दूसरे नंबर पर टीम इंडिया का बेस्ट स्कोर बरकरार है.
VIDEO: भारत ने रविवार को पाकिस्तान को 89 रन से धूल चटायी
पर एक बात है. और वह यह कि जिस तरह की फॉर्म में इंग्लिश बल्लेबाज हैं, वे ये कारनामा कर सकते हैं. लेकिन यहां भी सवाल है कि आखिर अब इंग्लैंड किसके खिलाफ यह कारनामा करेगा. कारण यह है कि अफगानिस्तान से कमजोर अटैक तो इंग्लैंड को मिलने से रहा.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं