विज्ञापन
This Article is From Mar 14, 2015

वर्ल्डकप 2015 : सभी ने दबाव का बखूबी सामना किया, जीत के बाद बोले धोनी

ऑकलैंड : भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने शनिवार को कहा कि विश्व कप के लीग चरण में अपराजेय अभियान की सबसे सकारात्मक बात यह है कि पूरी टीम ने दबाव का बखूबी सामना किया जिससे नॉकआउट की तैयारी पुख्ता हुई है।

आखिरी लीग मैच में जिम्बाब्वे को छह विकेट से हराने के बाद भारत पूल बी में शीर्ष पर रहा। धोनी ने कहा कि यह अच्छी बात है कि सभी खिलाड़ियों ने कठिन हालात का सहजता से सामना किया।

उन्होंने मैच के बाद पुरस्कार वितरण समारोह में कहा, ‘सभी ने दबाव झेला है। तीन तेज गेंदबाज या स्पिनर या शीर्ष क्रम के बल्लेबाज हों। यहां खेलने और द्विपक्षीय श्रृंखला में यही फर्क है जहां निचले क्रम की परीक्षा कम ही होती है। ये मैच इसलिये कठिन हो जाते हैं क्योंकि निचले क्रम को बल्लेबाजी का उतना मौका नहीं मिला होता। आज हमारे निचले क्रम को मौका मिला।’

धोनी ने कहा, ‘जब विराट बल्लेबाजी के लिये गया, तब भी दबाव महसूस हो रहा था। जिम्बाब्वे अच्छी टीम है लेकिन हमसे जीत की उम्मीद थी। विकेट धीमा था और गेंद आसानी से नहीं आ रही थी।’ मैन आफ द मैच सुरेश रैना की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा, ‘रैना पांचवें नंबर पर हमारा अहम खिलाड़ी है। मेरी और रैना की साझेदारी अच्छी थी।’

विश्व कप से ऑस्ट्रेलिया दौरे पर निराशाजनक प्रदर्शन के बाद टीम में बदलाव कैसे आया, यह पूछने पर उन्होंने कहा, ‘यह नतीजों से अधिक प्रक्रिया की बात है। खिलाड़ियों ने अपनी जिम्मेदारी बखूबी निभाई है और लंबे समय से यहां होने से हमें बीच में ब्रेक भी मिला जो सकारात्मक रहा।’

रैना ने कहा कि हमेशा हौसलाअफजाई करने वाले कप्तान के साथ टीम को जीत तक ले जाना अच्छा रहा। उन्होंने कहा, ‘मुझे खुशी है कि मेहनत रंग लाई। एम एस के आने से काफी मदद मिली। मैं सकारात्मक होकर चतुराई से खेलना चाहता था, खासकर पावरप्ले में। मुझे खुशी है कि हम टीम को जीत तक ले जाने में कामयाब रहे।’

उन्होंने कहा, ‘एम एस और मैने कई मैच साथ खेले हैं और फिनिशिंग तक भी ले गए हैं। एम एस ने मुझसे कहा कि हर गेंद को पीटना नहीं है लेकिन उन्होंने मेरी ताकत को लेकर मेरी हौसलाअफजाई की।’

जिम्बाब्वे के कप्तान ब्रेंडन टेलर ने मौकों का फायदा नहीं उठा पाने पर दुख जताया। उन्होंने कहा, ‘हमने बेहतरीन क्रिकेट खेला लेकिन कुछ मौकों पर प्रदर्शन लचर रहा। हमें डेथ गेंदबाजी में सुधार करना होगा। भारत ने साबित कर दिया कि वह ग्रुप में शीर्ष पर क्यों है।’

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
महेंद्र सिंह धोनी, सुरेश रैना, टीम इंडिया, जिम्‍बाब्‍वे, आईसीसी क्रिकेट वर्ल्डकप 2015, वर्ल्डकप 2015, ICCWC2015, ICC Cricket World Cup 2015, World Cup 2015, Mahendra Singh Dhoni, Suresh Raina
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com