विज्ञापन
This Article is From Jul 24, 2017

महिला विश्‍व कप 2017 : अमरिंदर ने हरमनप्रीत कौर के लिए 5 लाख रुपये के पुरस्कार की घोषणा की

मुख्यमंत्री ने यह सूचना हरमनप्रीत के पिता हरमिंदर सिंह को दी, जिन्हें उन्होंने बधाई देने के लिये फोन किया था.

महिला विश्‍व कप 2017 : अमरिंदर ने हरमनप्रीत कौर के लिए 5 लाख रुपये के पुरस्कार की घोषणा की
हरमनप्रीत कौर का फाइल फोटो...
चंडीगढ़: पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने हरमनप्रीत कौर के आईसीसी महिला विश्व कप में भारतीय टीम के लिए शानदार प्रदर्शन पर रविवार को पांच लाख रुपये के नकद पुरस्कार की घोषणा की.

मुख्यमंत्री ने यह सूचना हरमनप्रीत के पिता हरमिंदर सिंह को दी, जिन्हें उन्होंने बधाई देने के लिये फोन किया था. अधिकारिक प्रवक्ता ने यहां इसकी जानकारी दी.

मुख्यमंत्री ने हरमनप्रीत की ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 115 गेंद में 171 रन की नाबाद पारी की प्रशंसा की. उन्होंने साथ ही उम्मीद जताई कि वह अपने शानदार प्रदर्शन से देश को गौरवान्वित करना जारी रखेगी.

(इनपुट भाषा से)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: