विज्ञापन

UAE vs Qatar: टी20 क्रिकेट में आज तक नहीं देखा गया था ऐसा, 10 बल्लेबाज हुए रिटायर्ड आउट, वर्ल्ड क्रिकेट भी चौंका

UAE retired all 10 of their batters: यूएई और कतर के बीच खेले गए मुकाबले में यूएई ने 16 ओवर में बिना कोई विकेट खोए 192 रन बनाने के बाद अपने सभी 10 बैटर को रिटायर्ड आउट कर दिया.

UAE vs Qatar: टी20 क्रिकेट में आज तक नहीं देखा गया था ऐसा, 10 बल्लेबाज हुए रिटायर्ड आउट, वर्ल्ड क्रिकेट भी चौंका
UAE vs Qatar: 10 बल्लेबाज हुए रिटायर्ड आउट

बैंकॉक में शनिवार को महिला एशिया टी20 वर्ल्ड कप एशिया क्वालिफायर में यूएई और कतर के बीच खेले गए मुकाबले में यूएई ने 16 ओवर में बिना कोई विकेट खोए 192 रन बनाने के बाद अपने सभी 10 बैटर को रिटायर्ड आउट कर दिया. यह महिला या पुरुष टी20 में पहली बार है जब किसी टीम ने अपने सभी 10 बैटर को रिटायर्ड आउट किया है. इसके बाद यूएई ने कतर को सिर्फ 29 रनों पर ढेर करते हुए 163 रनों की जीत हासिल कर ली.

कतर की 7 बैटर अपना खाता भी नहीं खोल पाईं और यह मुकाबला 27.1 ओवर में ही समाप्त हो गया. चूंकि यूएई की भी आठ बैटर के खाते में डक आया इसलिए इस मैच में कुल 15 बैटर डक हुए जो कि किसी महिला टी20 में सर्वाधिक है. पहले बल्लेबाजी का निर्णय करने के बाद यूएई की कप्तान ईशा ओझा और उनकी सलामी जोड़ीदार तीर्था सतीश ने शतकीय साझेदारी की, जिसमें ओझा ने 113 और सतीश ने 74 रनों की पारी खेली. 

यूएई का स्कोर जब 192 रन हुआ तब उन्होंने पारी को वहीं समाप्त करने का फैसला किया. हालांकि टी20 में पारी घोषित करने की अनुमति नहीं है इसलिए दोनों बैटर ने पवेलियन का रुख किया और इसके बाद एक एक कर दो बैटर पिच पर आती गईं और रिटायर्ड आउट होती चली गईं. जिसके बाद यूएई को 192 के स्कोर पर ऑलआउट माना गया.

ओझा ने 51 गेंदों पर शतक जड़ते हुए टी20 में अपना तीसरा शतक बनाया. सतीश ने भी 31 गेंदों पर अर्धशतक जड़ा जिसके चलते यूएई ने 14 ओवरों में 150 का आंकड़ा पार किया. ओझा ने 14 जबकि सतीश ने 11 चौके जड़े. 16वें ओवर में ओझा ने अंतिम चार गेंदों में तीन चौके जड़े. यूएई का 192 का स्कोर महिला टी20 में सर्वाच्च ऑलआउट स्कोर भी बन गया.

जवाब में कतर की पारी 11.1 ओवर से अधिक आगे नहीं चल पाई, सिर्फ़ तीन बैटर ही स्कोर कर पाईं जबकि सिर्फ एक ही बैटर पांच से अधिक का स्कोर बना पाईं. सलामी बल्लेबाज रिजफा बानो इमानुएल ने सर्वाधिक 20 स्कोर बनाया. उनके सामने पहले चार विकेट गिरे और आठवें ओवर में जब वह रनआउट हुईं तो इसके बाद कतर की पारी सिर्फ 20 गेंद और चल पाई.

यह भी पढ़ें: IPL 2025: "मैंने जो देखा वह..." संजय बांगर ने बताया आखिर कहां ऋषभ पंत बल्लेबाजी में कर रहे गलती

यह भी पढ़ें: भारत ने क्रिकेट डिप्लोमेसी में पाकिस्तान को चटाई धूल, इस कारण UAE में नहीं हो पाया PSL का आयोजन

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com