Women World Cup 2022 Team India: महिला वर्ल्ड कप 2022 का आगाज 4 मार्च से होने वाला है. वर्ल्ड कप में भारतीय टीम (Indian Women Team Vs Pakistan) अपना पहला मैच पाकिस्तान के साथ 6 मार्च को खेलेगी. पाकिस्तान के साथ मैच हमेशा से काफी अहम होता है. ऐसे में इस बार भारतीय महिला टीम अपने पहले ही मैच में पाकिस्तान से भिड़ने वाली है. भारत-पाक मैच का उत्साह चरम पर है तो वहीं दूसरी ओर टूर्नामेंट के आगाज से पहले भारतीय महिला खिलाड़ियों का फोटोशूट किया गया, जिसका वीडियो आईसीसी ने शेयर किया है. आईसीसी (ICC) द्वारा शेयर की गई वीडियो में सबसे खास बात ये है कि भारतीय महिला टीम की खिलाड़ी काफी खुश हैं और डांस करके फैन्स का दिल जीत रही हैं. खासकर हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) ने फोटोशूट के दौरान भांगड़ा डांस करके महफिल लूट ली है. आईसीसी ने इस वीडियो को शेयर कर कैप्शन में लिखा है, 'कुछ बेहतरीन डांस के साथ हंसी की एक खुराक.भारतीय कैंप खुशी से भरा हुआ है.' SRH के बल्लेबाज की हीरोगिरी, 37 गेंद पर ठोका शतक, 10 छक्के और 6 चौके जड़ मचाया धमाल- Video
आईसीसी द्वारा शेयर किए गए वीडियो में भांगड़ा करते हुए हरमनप्रीत बोलती हैं कि 'वो सिर्फ यह करना जानती हैं जहां भी जाती हूं यही करती हूं. जिसे देखकर स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) की हंसी छूट जाती है. वीडियो में मिताली राज और झूलन गोस्वामी भी नजर आ रही हैं. भारतीय महिला खिलाड़ियों का हंसी-मजाक वाले इस वीडियो को देखकर फैन्स लगातार कमेंट भी कर रहे हैं.
बता दें कि पिछले वर्ल्ड कप में फाइनल में भारत को इंग्लैंड के हाथों हार का सामना करना पड़ा था. 2017 फाइनल में भारत को इंग्लैंड ने 9 रन से हरा दिया था. वहीं, टी-20 वर्ल्ड कप में भी भारतीय महिला टीम फाइनल में पहुंची थी लेकिन ऑस्ट्रेलिया से हार गई थी. इस बार मिताली राज की कप्तानी में एक बार फिर भारतीय महिला टीम पहली बार वर्ल्ड कप जीतने के इरादे के साथ मैदान पर उतरेगी. यह देखना होगा कि क्या इस बार टीम इंडिया पुरानी गलतियों को पीछे छोड़कर नया इतिहास लिखेगी, अबतक भारत ने एक बार भी महिला वर्ल्ड कप का खिताब नहीं जीता है.
भारतीय टीम इस प्रकार: मिताली राज (कप्तान), हरमनप्रीत कौर (उपकप्तान), स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा, यास्तिका भाटिय़ा, दीप्ति शर्मा, ऋचा घोष (विकेटकीपर), स्नेह राणा, झूलन गोस्वामी, पूजा वस्त्रकार, मेघा सिंह, रेणुका सिंह ठाकुर, तानिया भाटिया (विकेटकीपर), राजेश्वर गायकवाड़, पूनम यादव
बिहार के युवा क्रिकेटर ने तिहरा शतक जड़कर बनाया विश्व रिकॉर्ड
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं