विज्ञापन
This Article is From Jul 01, 2015

झूलन गोस्वामी की शानदार गेंदबाज़ी भी जीत नहीं दिला पाई

झूलन गोस्वामी की शानदार गेंदबाज़ी भी जीत नहीं दिला पाई
झूलन गोस्वामी
पिछले वनडे मैच में शानदार बल्लेबाज़ी कर टीम इंडिया को जीत दिलाने वाली झूलन गोस्वामी की शानदार गेंदबाज़ी भी टीम इंडिया को न्यूज़ीलैंड के खिलाफ दूसरे वनडे में जीत नहीं दिला सकी। झूलन गोस्वामी ने दूसरे वनडे मैच में 10 ओवरों की गेंदबाजी करते हुए महज 14 रन देकर दो विकेट चटकाए। उन्होंने तीन ओवर मेडन भी फेंके, लेकिन टीम के दूसरे गेंदबाज़ों का साथ नहीं मिलने भारतीय टीम यह मुक़ाबला हार गई।

जीत के लिए 164 रनों का पीछा करने उतरी कीवी टीम ने सात विकेट 164 रन बनाकर पांच वनडे मैचों की सीरीज़ में 1-1 की बराबरी हासिल कर ली है।

इससे पहले भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 49.4 ओवरों में 163 रन बनाए। भारत की ओर से सबसे ज्यादा 61 रन थिरुस कामिनी ने बनाए।

इसके जवाब में कीवी टीम एक समय मुश्किल में दिखाई दे रही थी, लेकिन एम्मा पीटरसन ने 22 गेंदों पर नॉटआउट 23 रन बनाकर टीम को शानदार जीत दिला दी। दोनों टीमों के बीच सीरीज का तीसरा वनडे 3 जुलाई को खेला जाएगा।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
महिला क्रिकेट, न्यूजीलैंड बनाम भारत, झूलन गोस्वामी, Women Cricket, New Zealand Vs India, Jhulan Goswami
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com