शेनन गैब्रिएल की सरफराज से भिड़ंत हो गई थी (फाइल फोटो)
किंग्सटन:
वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज शेनन गैब्रिएल पर पाकिस्तान के खिलाफ खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के चौथे दिन सोमवार को
सरफराज अहमद से किए गए दुर्व्यवहार के कारण मैच फीस का 50 फीसदी जुर्माना लगाया गया है. साथ ही शेनन को तीन नकारात्मक अंक भी दिए गए हैं. पाकिस्तान की पारी के 103वें ओवर की समाप्ति के बाद शेनन ने अंपायर रिचर्ड इलिंगवर्थ से अपनी कैप वापस लेते समय दूसरे छोर पर खड़े सरफराज से कुछ कहा जिसके बाद अंपायर ने शेनन को रोका.
वेबसाइट ईएसपीएनक्रिकइंफो के मुताबिक, रिचर्ड ने दो और अंपयारों सहित शेनन की शिकायत की और उन पर आईसीसी अधिनियम के अनुच्छेद 2.2.7 के उल्लंघन के मुताबिक जुर्माना लगया गया. जिसके तहत खिलाड़ियों, अंपयारों, मैच रैफरी से जानबूझकर शारीरिक भिड़ंत के कारण जुर्माना लगाया जाता है. शेनन ने मैच रैफरी क्रिस ब्रॉड द्वारा तय किए अपराध और सजा को कबूल कर लिया है.
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
सरफराज अहमद से किए गए दुर्व्यवहार के कारण मैच फीस का 50 फीसदी जुर्माना लगाया गया है. साथ ही शेनन को तीन नकारात्मक अंक भी दिए गए हैं. पाकिस्तान की पारी के 103वें ओवर की समाप्ति के बाद शेनन ने अंपायर रिचर्ड इलिंगवर्थ से अपनी कैप वापस लेते समय दूसरे छोर पर खड़े सरफराज से कुछ कहा जिसके बाद अंपायर ने शेनन को रोका.
वेबसाइट ईएसपीएनक्रिकइंफो के मुताबिक, रिचर्ड ने दो और अंपयारों सहित शेनन की शिकायत की और उन पर आईसीसी अधिनियम के अनुच्छेद 2.2.7 के उल्लंघन के मुताबिक जुर्माना लगया गया. जिसके तहत खिलाड़ियों, अंपयारों, मैच रैफरी से जानबूझकर शारीरिक भिड़ंत के कारण जुर्माना लगाया जाता है. शेनन ने मैच रैफरी क्रिस ब्रॉड द्वारा तय किए अपराध और सजा को कबूल कर लिया है.
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं