INDIAvNZ:कोलकाता टेस्‍ट से पहले कीवी कप्‍तान विलियम्‍सन को कीड़े ने काटा

INDIAvNZ:कोलकाता टेस्‍ट से पहले कीवी कप्‍तान विलियम्‍सन को कीड़े ने काटा

केन विलियम्‍सन (फाइल फोटो)

खास बातें

  • पहला टेस्‍ट हारने वाली न्‍यूजीलैंड टीम की चिंताएं बढ़ीं
  • ओपनर लाथम बोले, 'टेस्‍ट के लिए उपलब्‍ध रहेंगे केन'
  • पहले टेस्‍ट में 75 और 25 रन बनाए थे विलियम्‍सन ने
कोलकाता.:

न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियम्‍सन को गुरुवार को कीड़े ने काट लिया जिससे मेहमान टीम की चिंता और बढ़ गई है लेकिन सलामी बल्लेबाज टॉम लाथम को कल से भारत के खिलाफ यहां शुरू होने वाले दूसरे टेस्ट में इस बल्लेबाज की उपलब्धता पर कोई संदेह नहीं है.

लाथम ने कहा, ‘केन आज थोड़ी अच्छी स्थिति में नहीं है इसलिये वह ट्रेनिंग नहीं करेंगे.’ विलियम्‍सन को हो रही परेशानी के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा, ‘उसे कीड़े ने काटा है. कोई बड़ी बात नहीं. वह आराम कर रहा है ताकि वह कल तक फिट हो सके.’

विलियम्‍सन दूसरे नंबर के टेस्ट बल्लेबाज है, उन्होंने पहले टेस्ट में 75 और 25 रन बनाये और वह आसानी से स्पिन गेंदबाजी का सामना कर सकता है. दौरा कर रही टीम के तीन खिलाड़ी टिम साउदी, जेम्स नीशाम और मार्क क्रेग चोटिल हैं और अगर कप्तान अंतिम एकादश में शामिल नहीं होता है तो यह उनके लिये बड़ा झटका होगा.कल के मैच में जीतन पटेल की वापसी हो सकती है जिन्होंने अंतिम टेस्ट जनवरी 2013 में खेला था.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com