विज्ञापन
This Article is From Mar 22, 2015

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल में चल पाएगा विराट का बल्ला?

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल में चल पाएगा विराट का बल्ला?
फाइल फोटो
नई दिल्ली:

विराट कोहली जब भी मैदान पर उतरते हैं तो उनसे एक बड़ी पारी की उम्मीद रहती है। ऐसा नहीं कि कोहली ने अपने करोड़ों फ़ैन्स को निराश किया है। कई बार कोहली अपने-आप को अहम मौक़ों पर साबित करते रहे हैं।

पाकिस्तान के ख़िलाफ़ शतक

विराट ने भारत के पहले ही मैच में पाकिस्तान के ख़िलाफ़ शानदार शतक बनाया। रोहित शर्मा के आउट होने के बाद क्रीज़ पर आए कोहली ने संयम का परिचय दिया। पहले शिखर धवन के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 129 रन की साझेदारी निभाई फिर सुरेश रैना के साथ 110 रन की साझेदारी निभाई। विराट की पारी की ही बदौलत टीम इंडिया 300 रन तक पहुचीं।

छह मैचों में रहे फ़्लॉप

पाकिस्तान से मुक़ाबले के बाद के मैचों में कोहली ने कोई बड़ी पारी नहीं खेली। दक्षिण अफ़्रीका के ख़िलाफ़ भी कोहली लय में दिखे, लेकिन 46 रन पर आउट हो गए। कोहली ने अब तक खेले 7 मैचों में 304 रन बनाए हैं।

कोहली लय में है इस बात का अंदाज़ा लगाना ज़्यादा मुश्किल नहीं है। इन सात मैचों में कोहली ने 361 गेंदों का सामना किया और 304 रन उनके खाते में हैं। इस दौरान उन्होंने 29 चौके और एक छक्का भी लगाया। कोहली रन बना रहे हैं लेकिन अपनी छोटी पारियों को बड़ी पारी में बदलने में कामयाब नहीं हुए हैं।

कप्तान धोनी को विराट से खासी उम्मीदें

कप्तान महेंद्र सिंह धोनी इस बात को लेकर ज़रा भी फ़िक्रमंद नहीं है कि विराट ऑउट ऑफ़ फ़ॉर्म हैं। कप्तान को भरोसा है कि टेस्ट कप्तान विराट कोहली जल्दी ही एक बड़ी पारी खेलकर आलोचकों का मुंह बंद कर देंगे।

धोनी ने विराट का बचाव करते हुए कहा, 'मुझे नहीं लगता कि विराट का शॉट सेलेक्शन ख़राब है, विराट स्ट्रोक खेलना पसंद करते हैं। मेरे ख्याल से वर्ल्ड कप में उन्होंने ख़राब बल्लेबाज़ी नहीं की है। जब भी विराट को मौक़ा मिला है, उन्होंने रन बनाए हैं।'

धोनी ने ये भी कहा कि विराट ने टेस्ट सीरीज़ में अच्छा प्रदर्शन किया है जिसकी तुलना उनकी वनडे पारियों से हो रही है।

ज़ाहिर है कप्तान ने विराट को अपनी छोटी पारियों को बड़ी पारियों में बदलने का वक़्त दे दिया है। धोनी के मुताबिक विराट एक मैच विनर खिलाड़ी हैं और जल्दी ही फ़ैन्स को उनकी बड़ी पारी देखने को मिलेगी।

ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ है मौक़ा

इस साल के शुरुआत में हुए ट्राई-सीरीज़ में भी विराट कुछ ख़ास नहीं कर सके, 4 मैच में उन्होंने महज 24 रन बनाए। ऑस्ट्रेलियाई तेज़ गेंदबाज़ों ने ट्राई-सीरीज़ में विराट को खूब परेशान किया। वहीं ट्राई-सीरीज़ की तीसरी टीम इंग्लैंड के गेंदबाज़ों ने भी विराट को रन बनाने का मौक़ा नहीं दिया।

भारत का सेमीफ़ाइनल मैच ऑस्ट्रेलिया से है, जिसके ख़िलाफ़ विराट का रिकॉर्ड अच्छा नहीं है। विराट ने ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ ऑस्ट्रेलियाई सरज़मीन पर छह वनडे मैच खेले हैं, जिसमें उनके बल्ले से सिर्फ़ 94 रन निकले हैं।

रिकॉर्ड बेशक विराट के ख़िलाफ़ हैं, लेकिन विराट के हुनर पर किसी को शक़ नहीं है। उम्मीद है टीम इंडिया का ये सितारा सेमीफ़ाइनल में ज़रूर चमकेगा और अपने कप्तान के भरोसे पर खरा भी उतरेगा।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, विराट कोहली, विश्वकप क्रिकेट 2015, महेंद्र सिंह धोनी, वर्ल्ड कप सेमीफाइनल, India Vs Australia, ICCWC2015, World Cup Semi Final, ICC World Cup 2015, World Cup Cricket 2015, Virat Kohli