विज्ञापन

रिटायरमेंट के बाद कोच बनेंगे महेंद्र सिंह धोनी? पूर्व भारतीय ने दिया चौंकाने वाला बयान

Atul Wassan Statement on MS Dhoni: पूर्व भारतीय क्रिकेटर अतुल वासम का मानना है कि इंडियन प्रीमियर लीग में खेलने के बाद एमएस धोनी के कोचिंग की भूमिका निभाने की संभावना नहीं है.

रिटायरमेंट के बाद कोच बनेंगे महेंद्र सिंह धोनी? पूर्व भारतीय ने दिया चौंकाने वाला बयान
Atul Wassan on MS Dhoni: धोनी को लेकर अतुल वासन ने बड़ी बात कही है

Atul Wassan Statement on MS Dhoni: चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल 2025 के प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करने में सफल नहीं हो पाई. टीम ने लीग इतिहास का अपना सबसे शर्मनाक प्रदर्शन किया और प्वॉइंट्स टेबल में आखिरी स्थान पर रहते हुए लीग चरण का अंत किया. इस सीजन ऋतुराज गायकवाड़ ने चेन्नई की कमान संभाली थी, लेकिन जब वो चोटिल होकर बाहर हुए तो एक बार फिर महेंद्र सिंह धोनी के हाथों में टीम की कमान आई. हालांकि, धोनी भी टीम का भाग्य नहीं बदल पाए. चेन्नई के बाहर होने के बाद धोनी के भविष्य को लेकर अटकलें लगनी शुरू हो चुकी हैं. इस पूर्व कप्तान ने यह तो जरूर साफ कर दिया है कि वो अभी संन्यास नहीं ले रहे हैं. लेकिन यह भी स्पष्ट नहीं किया है कि क्या वह अगले सीजन खेलेंगे या नहीं. इन सबके बीच अतुल वासन ने धोनी के भविष्य के रोल को लेकर अहम बात कही है.

पूर्व भारतीय क्रिकेटर अतुल वासम का मानना है कि इंडियन प्रीमियर लीग में खेलने के बाद एमएस धोनी के कोचिंग की भूमिका निभाने की संभावना नहीं है. वासन ने ओटीटीप्ले पर बेल्स एंड बैंटर शो में कहा,"मुझे लगता है कि वह एक मेंटर के लिए उपयुक्त हैं, लेकिन कोचिंग के लिए, धोनी के पास धैर्य नहीं है. क्योंकि आप जानते हैं कि अगर वह कोच बन गए, तो उनकी जीवनशैली उसी तरह से चलती रहेगी, जैसे टीम के साथ दौरा करना आदि. वह यह सब क्यों चाहेंगे?"

वासन ने बताया कि एक खिलाड़ी होने के नाते कोचिंग की भी उतनी ही मांग हो सकती है, जिसे करने के लिए धोनी तैयार नहीं होंगे. वासन ने कहा,"नहीं, कोचिंग उन लोगों के लिए है जो नियंत्रण-निर्धारित हैं, जैसे गौतम गंभीर, क्योंकि उन्हें महत्व की आवश्यकता है, लेकिन सलाह देना ऐसा है जैसे 'आओ, बैठो, चलो साथ में खाना खाएं,' और कुछ खिलाड़ी वास्तव में आपसे संपर्क करते हैं. इसलिए आपको मेंटर बनने की ज़रूरत नहीं है, लेकिन क्रिकेट के पूरे ब्रह्मांड में मेंटरिंग चल रही है. जो लोग आपके करीब हैं वे आपसे संपर्क करेंगे और सलाह लेंगे, चाहे आप मेंटर हों या नहीं."

बता दें, चेन्नई सुपर किंग्स ने अपने अंतिम लीग गेम में शानदार जीत के साथ अपने आईपीएल 2025 अभियान को समाप्त किया. 43 वर्षीय धोनी ने 14 मैचों में 24.50 की औसत से 196 रन बनाए. उनका स्ट्राइक रेट इस दौरान 135.17 का रहा. गुजरात के खिलाफ जीत के बाद जब धोनी ने उनके आगे के प्लान को लेकर सवाल हुआ तो उन्होंने कहा,"मेरे पास फैसला करने के लिए 4-5 महीने हैं. कोई जल्दी नहीं है कि क्या करना है. हर साल शरीर को फिट रखने में 50% ज्यादा मेहनत लगती है."

धोनी ने आगे कहा,"अगर खिलाड़ी प्रदर्शन के आधार पर संन्यास लेने लगें, तो कइयों को तो 22 की उम्र में ही संन्यास लेना पड़ेगा. जरूरी यह है कि आपके अंदर कितनी भूख है, आप कितने फिट हैं और टीम के लिए कितना योगदान दे सकते हैं और क्या टीम को आपकी जरूरत है." "मेरे पास पर्याप्त समय है. मैं रांची वापस जाऊंगा, लंबे समय से घर नहीं गया हूं. कुछ बाइक राइड्स का आनंद लूंगा, फिर 2-3 महीने बाद फैसला करूंगा. मैं यह नहीं कह रहा हूं कि मैं अब नहीं खेलूंगा और ये भी नहीं कह रहा कि मैं वापसी करूंगा."

यह भी पढ़ें: PBKS vs MI: श्रेयस अय्यर ने रचा इतिहास, पंजाब किंग्स को क्वालीफायर-1 में पहुंचाकर बनाया महारिकॉर्ड, कोई कप्तान नहीं कर पाया था ऐसा

यह भी पढ़ें: विराट कोहली-रोहित शर्मा-सूर्यकुमार यादव नहीं बल्कि यह खिलाड़ी है टी20 का ग्रेटेस्ट क्रिकेटर, टॉप-10 में सिर्फ एक भारतीय

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com