विज्ञापन
This Article is From Apr 27, 2016

आतंकवाद के बावजूद खेलने के लिए डेरेन सैमी का मुरीद हुआ पाक, देगा अपने देश की नागरिकता!

आतंकवाद के बावजूद खेलने के लिए डेरेन सैमी का मुरीद हुआ पाक, देगा अपने देश की नागरिकता!
वर्ल्ड टी-20 ट्रॉफी के साथ वेस्टइंडीज के कप्तान डेरेन सैमी (फाइल फोटो : Reuters)
वेस्टइंडीज़ टीम को 4 साल के भीतर दो बार वर्ल्ड कप दिलाने वाले कप्तान डेरेन सैमी को तोहफे मिलने का दौर अब भी जारी है। उनका खुद का प्रदर्शन वर्ल्ड टी-20 के दौरान भले ही कुछ खास न रहा हो (6 मैच में 8 रन और 1 विकेट), लेकिन उन्हें एक शानदार लीडर की तरह देखा जा रहा है। कुछ दिनों पहले ही एक स्टेडियम का नाम उन पर रखा गया था। अब उनके नाम एक ऐसी उपलब्धि जुड़ने जा रही है, जिसकी किसी ने कल्पना भी नहीं की होगी।

आतंकवाद के बावजूद खेले पाक में
दरअसल सैमी को पाकिस्तान की मानद नागरिकता (ऑनरेरी सिटिजनशिप) दिए जाने की मांग की गई है। यह मांग पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) की फ्रेंचाइजी पेशावर जाल्मी के मालिक जावेद अफरीदी ने की है। उन्होंने आतंकवाद का जिक्र करते हुए राष्ट्रपति को लिखा है कि सैमी ने देश में इंटरनेशनल क्रिकेट को बढ़ावा देने के लिए ऐसे समय में महत्वपूर्ण योगदान दिया है, जब अन्य विदेशी खिलाड़ी यहां खेलने से बच रहे हैं। इसलिए उन्हें विशेष सम्मान दिया जाना चाहिए।

जावेद ने ट्विटर पर इसकी जानकारी देते हुए लिखा, 'कृपया ध्यान दें.., हमने पाकिस्तान के राष्ट्रपति से डेरेन सैमी को पाकिस्तान की मानद नागरिकता दिए जाने का अनुरोध किया है।'
जावेद ने यह अनुरोध पत्र भी साझा किया-
सैमी ने सीखी थी पश्तो

गौरतलब है कि सैमी ने पाकिस्तान सुपर लीग में जावेद की फ्रेंचाइजी पेशावर जाल्मी की ओर से भाग लिया था। पाकिस्तान में खेलने के दौरान उन्होंने पेशावर में बोली जाने वाली पश्तो भाषा भी सीखी थी, जिससे वह पाकिस्तान के लोगों के बीच काफी लोकप्रिय हो गए थे।

इससे पहले पेशावर जाल्मी के मालिक जावेद ने ट्वीट करके बताया था, 'हम  देश के प्रति प्यार दर्शाने के एवज में पाकिस्तान की सरकार से @darrensammy88 को 'ऑनरेरी सिटिजनशिप' दिए जाने का अनुरोध करेंगे।'
 
स्टेडियम का नाम सैमी पर
सेंट लूसिया के 32 साल के सैमी का रुतबा अपने ही लोगों के बीच और बढ़ गया है। अब सेंट लूसिया के मुख्य क्रिकेट ग्राउंड को 'डेरेन सैमी क्रिकेट नेशनल ग्राउंड' के नाम से जाना जाएगा। इसके एक स्टैंड्स का नाम सेंट लूसिया के ही 27 साल के विकेटकीपर बल्लेबाज़ 'जॉनसन चार्ल्स स्टैंड' पर होगा। सेंट लूसिया के इस क्रिकेट मैदान को अभी तक बॉसेजोर क्रिकेट ग्राउंड के नाम से जाना जाता था। वेस्टइंडीज़ क्रिकेट बोर्ड के मुताबिक क्रिकेट स्टेडियम के नए नामकरण की घोषणा सेंट लूशिया के प्रधानमंत्री कैनी डी. एंथनी ने की है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डेरेन सैमी, मानद नागरिकता, ऑनरेरी सिटिजनशिप, पाकिस्तान सुपर लीग, सैमी, वेस्टइंडीज क्रिकेट, डेरेन सैमी को पाकिस्तान की नागरिकता, Darren Sammy, Honorary Citizenship, Pakistan Super League, PSL, Sammy, West Indies Cricket, जावेद अफरीदी, Javed Afridi, Darren Sammy Pakistan