विज्ञापन
This Article is From Jun 26, 2015

ब्रैंडन मैक्कलम लेंगे वनडे क्रिकेट से संन्यास?

ब्रैंडन मैक्कलम लेंगे वनडे क्रिकेट से संन्यास?
ब्रैंडन मैक्कलम की फाइल तस्वीर
न्यूज़ीलैंड क्रिकेट टीम के कप्तान ब्रैंडन मैक्कलम अगस्त में जिंबाब्वे और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाले वनडे क्रिकेट टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं लेंगे। न्यूज़ीलैंड क्रिकेट बोर्ड की जारी विज्ञप्ति के मुताबिक वे पिछले कुछ समय से लगातार क्रिकेट खेल रहे हैं और ऐसे में उन्हें आराम की जरूरत है।

हालांकि मैक्कलम इस साल के अंत में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू और विदेशी मैदान पर होने वाले सीरीज में हिस्सा लेंगे। इसके अलावा मार्च, 2016 में होने वाले वर्ल्ड टी-20 में वह कीवी टीम का हिस्सा होंगे।

न्यूज़ीलैंड क्रिकेट बोर्ड अपने खिलाड़ियों को अगले सप्ताह से अनुबंध जारी करेगा। अनुबंधित खिलाड़ियों की सूची पहली जुलाई को जारी होगी।

मैक्कलम ने भविष्य को लेकर उत्साह जताया है। उन्होंने कहा है, टीम के लिए ये बेहद अहम समय है। बीते 18 महीने में हमने जोरदार प्रदर्शन किया है, हमारी युवा टीम के सामने आने वाले दिनों में बड़ी सीरीज़ में हिस्सा लेना है और ये रोमांच भरा है।

33 साल के मैक्कलम की कप्तानी में कीवी टीम इस साल वर्ल्ड कप के फ़ाइनल तक पहुंचने में कामयाबी रही। इसके बाद इंग्लैंड में भी टीम ने जोरदार क्रिकेट सीरीज़ में हिस्सा लिया।

हालांकि पिछले कुछ समय से मैक्कलम के वनडे क्रिकेट से संन्यास लेने को लेकर कयास लगाए जा रहे हैं, लेकिन अपने वनडे क्रिकेट के भविष्य को लेकर खुद मैक्कलम बहुत निश्चिंत नहीं हैं। उन्होंने कहा है - अभी कुछ नहीं कह सकता। हमें इंतजार करना होगा। देखते हैं क्या होता है। वैसे न्यूज़ीलैंड क्रिकेट के सीईओ डेविड व्हाइट ने उम्मीद जताई है कि ब्रैंडन मैक्कलम एक साल तक कीवी टीम को अपने सेवा देंगे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
ब्रैंडन मैक्कलम, क्रिकेट, न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम, Brendon Mccullum, Cricket, New Zealand Cricket Team