विज्ञापन

WI vs IRE: वेस्टइंडीज के बल्लेबाज ने मचाई तबाही, जड़ा लगातार दूसरा वनडे शतक, टूट गया ब्रायन लारा-क्रिस गेल का रिकॉर्ड

Keacy Carty Broke Brian Lara Big Record: वेस्टइंडीज के दाएं हाथ के बल्लेबाज कीसी कार्टी ने आयरलैंड के खिलाफ सीरीज के तीसरे वनडे में 142 गेंदों पर 15 चौके और 8 छक्कों के दम पर 170 रनों की पारी खेली. उनकी पारी के दम पर वेस्टइंडीज ने 50 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 385 रन बनाए.

WI vs IRE: वेस्टइंडीज के बल्लेबाज ने मचाई तबाही, जड़ा लगातार दूसरा वनडे शतक, टूट गया ब्रायन लारा-क्रिस गेल का रिकॉर्ड
Keacy Carty: कीसी कार्टी ने जड़ा लगातार दूसरा वनडे शतक

डबलिन के कैसल एवेन्यू मैदान पर आयरलैंड के खिलाफ सीरीज के तीसरे वनडे मुकाबले में वेस्टइंडीज ने कीसी कार्टी ने 170 रनों की पारी के दम पर अपने वनडे इतिहास का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर बनाया. वेस्टइंडीज ने 50 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 385 रन बनाए. यह कीसी कार्टी का आयरलैंड के खिलाफ लगातार दूसरा वनडे शतक है. इससे पहले उन्होंने सीरीज के दूसरे मुकाबले में भी शतक जड़ा था, लेकिन वह मुकाबला बारिश के कारण रद्द कर दिया गया था. वहीं इस पारी के दम पर कीसी कार्टी ने ब्रायन लारा और क्रिस गेल का एक बड़ा रिकॉर्ड तोड़ दिया है.

कीसी कार्टी ने तोड़ा ब्रायन लारा का रिकॉर्ड

कीसी कार्टी ने आयरलैंड के खिलाफ 112 गेंदों पर अपना शतक जड़ा. शतक के दौरान उन्होंने 11 चौके और दो छक्के जड़े. इसके बाद उन्होंने अपनी पारी को रफ्तार दी. कार्टी ने 134 गेंदों में 150 रन पूरे किए. कार्टी आखिरी के ओवरों में आउट हुए. लेकिन आउट होने से पहले उन्होंने अपना काम कर दिया था. 

कीसी कार्टी अपनी 170 रनों की पारी के दम पर वेस्टइंडीज के वनडे इतिहास में सातवां सबसे बड़ा स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. इस दौरान उन्होंने ब्रायन लारा और क्रिस गेल का रिकॉर्ड तोड़ा है. ब्रायन लारा ने 1995 में श्रीलंका के खिलाफ शारजाह में 169 रनों की पारी खेली थी. जबकि दिनेश रामदिन ने बांग्लादेश के खिलाफ 169 रन बनाए थे. वहीं क्रिस गेल ने इंग्लैंड के खिलाफ 2019 में 162 रनों की पारी खेली थी.

बल्लेबाज का नामपारीvs देश
क्रिस गेल215ज़िम्बाब्वे
विवियन रिचर्ड्स189इंग्लैंड
विवियन रिचर्ड्स181श्रीलंका
जॉन कैंपबेल179आयरलैंड
इविन लुईस176*इंग्लैंड
शाई होप170आयरलैंड
कीसी कार्टी170आयरलैंड
ब्रायन लारा169श्रीलंका
दिनेश रामदीन169बांग्लादेश
क्रिस गेल162इंग्लैंड

वेस्टइंडीज के लिए वनडे में सर्वोच्च स्कोर करने वाले बल्लेबाज

इसके साथ ही वेस्टइंडीज ने वनडे इतिहास का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर खड़ा किया. वनडे में वेस्टइंडीज का सर्वोच्च स्कोर इंग्लैंड के खिलाफ आया था, जब 2019 में टीम ने 389 रन बनाए थे. वेस्टइंडीज का तीसरा सबसे बड़ा स्कोर भी आयरलैंड के खिलाफ ही है, जब उन्होंने 2019 में आयरिश टीम के खिलाफ 3 विकेट के नुकसान पर 381 रन बनाए थे.

वनडे में वेस्टइंडीज का सर्वोच्च स्कोर

स्कोरvs देश
389इंग्लैंड
385/7*आयरलैंड*
381/3आयरलैंड
374/6नीदरलैंड्स
372/2ज़िम्बाब्वे

कौन हैं कीसी कार्टी

केसी कार्टी वेस्ट इंडीज का प्रतिनिधित्व करने वाले सेंट मार्टीन द्वीप के पहले क्रिकेटर हैं. उन्होंने 2022 में नीदरलैंड के खिलाफ डेब्यू किया, जहां उन्होंने 43* रन बनाकर अपनी टीम को एक मुश्किल मुकाबले में जीत दिलाने में मदद की. कार्टी विश्व कप क्वालीफायर के लिए 2023 वेस्ट इंडीज टीम का भी हिस्सा थे, उन्होंने वहां कुछ मैच खेले. दिसंबर 2023 में, कार्टी ने अपना पहला वनडे अर्धशतक बनाया जो इंग्लैंड के खिलाफ मैच जीतने वाली पारी साबित हुई. केसी कार्टी वेस्ट इंडीज के लिए U19 विश्व कप विजेता भी हैं. कार्टी  ने 34 वनडे में वेस्टइंडीज का प्रतिनिधित्व किया है, जिसमें उन्होंने  49.15 की औसत से 1278 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 3 शतक और पांच अर्द्धशतक जड़े हैं.

यह भी पढ़ें: SRH vs KKR: अभिषेक शर्मा ने रचा इतिहास, आईपीएल में महारिकॉर्ड बना दुनिया को चौंकाया, आज तक कोई नहीं कर पाया था ऐसा

यह भी पढ़ें: Sunil Narine: सुनील नरेन ने रचा इतिहास, टी20 क्रिकेट में ऐसा महारिकॉर्ड बनाकर वर्ल्ड क्रिकेट को चौंकाया

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com