Wasim Jaffer on IND vs WI 5th T20I: भारत के पूर्व दिग्गज वसीम जाफर (Wasim Jaffer) ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पांचवें टी-20 में मिली हार के बाद रिएक्ट किया है और हार के अहम कारण को लेकर चर्चा की है. ईएसपीएन क्रिकइंफो से बात करते हुए जाफर ने कहा कि, टॉस जीतकर भारत का पहले बल्लेबाजी करने का फैसला गलत साबित हुआ. जाफर ने कहा कि, "हार्दिक (Hardik Pandya) ने जो बैटिंग करने का जो फैसला किया था वह गलत था. आप खुद को चैलेंज करने के लिए अहम मैच में इस तरह से के फैसला नहीं कर सकते हैं. मुझे हार्दिक के कुछ बयानों ने भी निराश किया है. मुझे लगता है कि पहले बल्लेबाजी करना भारत के लिए हार लेकर आया."
इसके अलावा पूर्व भारतीय ओपनर ने ये भी कहा कि "हार्दिक की कप्तानी बेहद ही खराब रही है. जिस तरह से आईपीएल में हार्दिक कप्तानी करते हैं यहां उनमें वो बात नजर नहीं आई है. हार्दिक आक्रमक नहीं दिखे हैं और कप्तानी करते हुए उन्होंने कई गलतियां कि है."
"हमने कुछ गलतियां की है जो..." वेस्टइंडीज से T20I सीरीज गंवाने पर राहुल द्रविड़ ने किया रिएक्ट
वहीं, वसीम जाफर ने कहा कि निकोलस पूरन का मुकेश कुमार (Nicholas Pooran catch drop Mukesh Kumar) ने शुरुआत में कैच छोड़ा था. वह भी मैच को पलटने का अहम कारण रहा. दरअसल, तीसरे ओवर की चौथी गेंद जो हार्दिक ने पूरन को फेंकी थी. उस गेंद पर पूरन ने मिड ऑन पर हवाई शॉट मारा था, जिसे मुकेश कुमार लपक पाने में नाकाम रहे थे. यदि यहां पर पूरन का कैच हो जाता तो शायद भारतीय टीम मैच को पलट सकती था. उस समय पूरन 6 रन बनाकर खेल रहे थे. इस कैच को छूटने के बाद पूरन ने पांचवीं और छठी गेंद पर लगातार 2 छक्के लगाकर मैच का पूरा पासा ही पलट कर रख दिया था
मैच में निकोलस पूरन ने 35 गेंद पर 47 रन की पारी खेली थी. वहीं, बेंडन किंग ने 55 गेंद पर 85 रन की नाबदा पारी खेलकर वेस्टइंडीज को 8 विकेट से शानदार जीत दिला दी. बता दें कि मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी की थी और 165 रन बनाए थे जिसके बाद वेस्टइंडीज ने 18 ओवर में 2 विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया.
--- ये भी पढ़ें ---
* WI vs Ind 5th T20I: सोशल मीडिया ने अपने सबसे चहेते खिलाड़ी को "फिनिश्ड" करार दिया, सारे मौके गंवा दिए
* पाकिस्तान को मिलेगा 'युवराज सिंह', इंजमाम -उल -हक के बेटे की बल्लेबाजी में दिखी भारतीय पूर्व दिग्गज की झलक , Video
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं