MSK Prasad Big Claim on Rohit Sharma and Virat Kohli: भारत और अफगानिस्तान के बीच तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की सीरीज के पहले मैच से टीम इंडिया में बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा. रोहित शर्मा और विराट कोहली की करीब साल भार बाद अंतरराष्ट्रीय टी20 फॉर्मेट में वापसी होगी. इन दोनों खिलाड़ियों ने साल 2022 में इंग्लैंड के खिलाफ टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल में अपना आखिरी टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेला था. हालांकि, विराट कोहली अफगानिस्तान के खिलाफ सीरीज के पहले मैच से बाहर रहेंगे, लेकिन रोहित शर्मा टीम इंडिया की अगुवाई करते हुए दिखाई देंगे. स्टार स्पोर्ट्स से बात करते हुए भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व चीफ सेलेक्टर मुख एमएसके प्रसाद ने अफगानिस्तान के खिलाफ सर्वश्रेष्ठ टीम के खेलने की बात कही.
एमएसके प्रसाद ने कहा,"मैं निश्चित रूप से सर्वश्रेष्ठ संभव टीम रखना पसंद करूंगा. इसका कारण यह है कि आईपीएल में उतरने और वास्तविक टी20 प्रारूप में आने से पहले ये केवल तीन टी20 बचे हैं. लेकिन घायल खिलाड़ियों के लिए, मुझे लगता है मैं निश्चित रूप से हमारे मुख्य खिलाड़ियों के साथ इस टी20 में जाउंगा. हमें यह नहीं भूलना चाहिए कि अफगानिस्तान एक बहुत ही प्रतिस्पर्धी टीम है और जो भी संभव होगा वह करेगी."
एमएसके प्रसाद ने इस दौरान विराट कोहली और रोहित शर्मा को लेकर भी बात कही है. एमएसके प्रसाद ने कहा,"मैं समझता हूं कि दक्षिण अफ्रीका दौरे के बाद रोहित और विराट को थोड़ा आराम दिया गया था. मुझे लगता है कि वनडे विश्व कप की तरह एक मेगा इवेंट के बाद इसकी जरूरत थी. उन्हें उस तरह के ब्रेक की जरूरत थी. इसलिए सौभाग्य से, उन्हें एक स्वस्थ ब्रेक मिला है और युवाओं ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया है. देखिए, मेरी राय है कि इसमें कोई संदेह नहीं है कि विराट और रोहित इसका हिस्सा होंगे. टी20 वर्ल्ड कप, इसलिए उन्हें इसी सीरीज से खेलना शुरू कर देना चाहिए."
एमएसके प्रसाद ने आगे कहा,"सवाल उठता है कि वे पिछले टी20 विश्व कप के बाद क्यों नहीं खेले. उनके नहीं खेलने का कारण यह था कि हम वनडे विश्व कप की ओर बढ़ रहे थे, इसलिए हम मुख्य रूप से वनडे मैचों पर ध्यान केंद्रित करना चाहते थे. यही है कारण उन्होंने अन्य युवाओं की ओर रूख किया जो शायद टी20 विश्व कप के बारे में सोच रहे थे. तो यह उन दोनों की ओर से एक अद्भुत बात है, और यहां तक कि चयनकर्ताओं और टीम प्रबंधन ने भी इसे सही पाया है. क्योंकि अगर हम वनडे विश्व कप की ओर बढ़ रहे हैं, तो हमें वनडे पर ध्यान केंद्रित करना बेहतर है, और हमारे पास विश्व टेस्ट चैंपियनशिप भी था. इसलिए वे टेस्ट क्रिकेट और वनडे क्रिकेट पर ध्यान केंद्रित कर रहे थे. अब जब हम टी20 की ओर बढ़ रहे हैं, तो उन्हें वापस एक्शन में आना चाहिए."
एमएसके प्रसाद ने इसके बाद उन खिलाड़ियों के बारे में भी बताया उनके हिसाब से टी20 विश्व कप के लिए टीम इंडिया में जगह बना पाएंगे. उन्होंने कहा, "मुझे लगता है कि विराट, रोहित जैसे खिलाड़ी, यहां तक कि शमी, बुमराह, सिराज, जड़ेजा और हार्दिक के अलावा अन्य खिलाड़ी भी शामिल हैं. कुछ जगहें हैं जहां मुझे लगता है कि श्रेयस अय्यर और संजू सैमसन जैसे खिलाड़ी हैं, अगर केएल राहुल विकेटकीपिंग कर रहे हैं, तो आपका दूसरा कीपर कौन है? क्या होगा अगर ऋषभ पंत फिट हैं? क्या होगा अगर इशान किशन तैयार हैं? अगर हम उसे चुनने जा रहे हैं, तो कौन सा क्रम होगा? इसलिए मुझे नहीं लगता कि हमें शीर्ष क्रम में किसी की जरूरत है. हमें मध्य क्रम में किसी की जरूरत थी, इसलिए अगर संजू चयन के लिए अपनी दावेदारी पेश करता है तो ये सभी चीजें जरूर सामने आएंगी."
एमएसके प्रसाद ने आगे जोड़ते हुए कहा,"यशस्वी जयसवाल या यहां तक कि शुभमन गिल जैसे किसी व्यक्ति का फॉर्म निश्चित रूप से एक कारक होगा, वह स्थापित है लेकिन फिर भी ये कुछ स्थान हैं जो निश्चित रूप से आईपीएल में अपने फॉर्म पर निर्भर करेंगे. इसलिए यह महत्वपूर्ण है कि वे घंटी बजाते रहें ताकि चयनकर्ताओं को अच्छा सिरदर्द हो."
यह भी पढ़ें: "तू अपने चश्मे साफ कर रहा था..." शोएब अख्तर ने कंसा सहवाग पर तंज, बल्लेबाज ने दिया मजेदार जवाब
यह भी पढ़ें: "यह स्पष्ट होना चाहिए कि..." मोहम्मद शमी से जल्द बातचीत करेगी BCCI, भविष्य को लेकर हो सकती है चर्चा
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं