विज्ञापन
This Article is From Jan 11, 2024

"तू अपने चश्मे साफ कर रहा था..." शोएब अख्तर ने कंसा सहवाग पर तंज, बल्लेबाज ने दिया मजेदार जवाब

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग और पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर के बीच नोकझोंक कोई नई बात नहीं है. मैदान से बाहर दोनों खिलाड़ी दोनों अच्छे दोस्त हैं और एक-दूसरे की टांग खींचने का कोई मौका नहीं छोड़ते है.

"तू अपने चश्मे साफ कर रहा था..." शोएब अख्तर ने कंसा सहवाग पर तंज, बल्लेबाज ने दिया मजेदार जवाब
Virender Sehwag: शोएब अख्तर ने कंसा सहवाग पर तंज

Shoaib Akhtar Taunts Virender Sehwag: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग और पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर के बीच नोकझोंक कोई नई बात नहीं है. मैदान से बाहर दोनों खिलाड़ी दोनों अच्छे दोस्त हैं और एक-दूसरे की टांग खींचने का कोई मौका नहीं छोड़ते है. फिर चाहे बात उनके अंतरराष्ट्रीय करियर की हो या फिर क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद, दोनों के बीच होने वाला हंसी-मजाक फैंस को खूूब हंसाता है. दोनों दिग्गजों के बीच हाल ही में एक बातचीत हुई थी और इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हैं. सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हैं उसमें पाकिस्तानी गेंदबाज, सहवाग पर मज़ाकिया अंदाज में कटाक्ष करते हैं, इसके जवाब में सहवाग और भी मज़ेदार जवाब देते हैं.

सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल है, उसमें सहवाग को देखकर अख्तर कहते हैं, ये किसको बुला रखा है, मैं तो समझा था सारे फॉलोअर्स होंगे, ये जेंटल ऑफ स्पिनर क्या कर रहा है यहां पे." सहवाग इसके जवाब में शोएब को कहते हैं,"शोएब पहली बॉल पर चौका मारना मेरा काम है, तुम्हारा नहीं. तू बोल यार." इस समय चैट में वसीम अकरम और वकार यूनिस भी शामिल होते हैं.

शोएब अख्तर इसके बाद सहवाग से कहते हैं,"ओए वीरू क्या हाल है, डरना नहीं, लास्ट टाइम जब हम तीनों एक साथ खेल रहे थे ना तो तू अपने चश्मे साफ कर रहा था, याद है ना." इसके जवाब में सहवाग ने कहा,"शोएब बवाल करना अच्छी बात है, लेकिन थोड़ा कंट्रोल में, चश्मे साफ करके अब मैं लेंस पहनता हूं तुम्हारा खूबसूरत चेहरा देखने के लिए." इसके बाद वीडियो कॉन्फ्रेंस कॉल पर हरभजन सिंह भी आते हैं. सहवाग इसके बाद कहते हैं,"यहां सच में सिर्फ बॉलर्स ही अलाउड हैं क्या, कोई नहीं तुम सबके लिए तो मैं अकेला ही काफी हूं." सहवाग ने इसके आगे कहा,"आपको फॉर्मर कप्तान बोलते थे ना, बिल्कुल घबराना नहीं."

बता दें, सहवाग ने इससे पहले एक रिपोर्ट सामने आने के बाद इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों पर कटाक्ष किया था. इस रिपोर्ट में जानकारी थी कि इंग्लैंड अपने साथ अपने शेफ को भी लकेर भारत आएगी. इंग्लैंड का भारत दौरा इस महीने के अंत में शुरू हो रहा है. भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज होनी है जिसका पहला मैच 25 जनवरी से शुरू होगा जबकि सीरीज का आखिरी मैच मार्च में खेला जाएगा. सहवाग ने एक्स (पूर्व ट्विटर) पर लिखा,"ये जरूरत कुक (एलेस्टेयर कुक) के जाने के बाद पढ़ी. आईपीएल में नहीं पड़ेगी."

यह भी पढ़ें: "अगर रोहित और कोहली IPL में..." सुनील गावस्कर ने दिया T20 विश्व कप के लिए दिया 'आउट ऑफ़ द बॉक्स' आइडिया

यह भी पढ़ें: "यह स्पष्ट होना चाहिए कि..." मोहम्मद शमी से जल्द बातचीत करेगी BCCI, भविष्य को लेकर हो सकती है चर्चा

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com