विज्ञापन
This Article is From Jan 11, 2024

"यह स्पष्ट होना चाहिए कि..." मोहम्मद शमी से जल्द बातचीत करेगी BCCI, भविष्य को लेकर हो सकती है चर्चा

Mohammed Shami: मोहम्मद शमी भारत के लिए टेस्ट और वनडे में शानदार गेंदबाज रहे हैं. इसके अलावा आईपीएल में गुजरात टाइटंस के खेलते हुए उन्होंने अपनी गेंदबाजी का लोहा मनवाया है. हालांकि, टी20 अंतरराष्ट्रीय में उनके रोल को लेकर अधिक स्पष्टता नहीं है.

"यह स्पष्ट होना चाहिए कि..." मोहम्मद शमी से जल्द बातचीत करेगी BCCI, भविष्य को लेकर हो सकती है चर्चा
Mohammed Shami: BCCI और मोहम्मद शमी के बीच जल्द होगी बातचीत

BCCI To Talk To Mohammed Shami Soon: भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी अभी क्रिकेट से दूर हैं. मोहम्मद शमी पिछली बार वनडे विश्व कप के फाइनल में टीम इंडिया की जर्सी में एक्शन में दिखे थे. आईसीसी वनडे विश्व कप में सात मैचों में 24 विकेट लेने वाले मोहम्मद शमी, मेडिकल समस्या के कारण चलते दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए उपलब्ध नहीं थे. हालांकि, शुरुआत में टेस्ट सीरीज के लिए जो टीम चुनी गई थी उसमें मोहम्मद शमी का नाम था, लेकिन वो फिटनेस हासिल नहीं कर पाए. इसके बाद अफगानिस्तान के खिलाफ सीरीज के लिए भी उन्हें मौका नहीं मिला. अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज के बाद भारत को इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है. खबरों की मानें तो मोहम्मद शमी इस सीरीज के शुरुआती दो मैचों से बाहर रह सकते हैं क्योंकि उन्होंने अभी तक गेंदबाजी शुरू नहीं की है.

मोहम्मद शमी भारत के लिए टेस्ट और वनडे में शानदार गेंदबाज रहे हैं. इसके अलावा आईपीएल में गुजरात टाइटंस के खेलते हुए उन्होंने अपनी गेंदबाजी का लोहा मनवाया है. हालांकि, टी20 अंतरराष्ट्रीय में उनके रोल को लेकर अधिक स्पष्टता नहीं है. मोहम्मद शमी को हाल ही में अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित किया गया था और इस अवॉर्ड मिलने से पहले शमी ने मीडिया से बात करते हुए टी20 विश्व कप में खेलने को लेकर अपनी बात रखी थी.

मोहम्मद शमी ने इंडिया टुडे से बात करते हुए टी20 विश्व कप को लेकर कहा,"देखिए हमेशा जब टी20 की बात होती है तो काफी बार समझ में नहीं आता कि हम सीन में हैं या नहीं हैं.लेकिन एक ही चीज यह है कि टी20 विश्व कप से पहले आईपीएल है आपके पास तो वो बहुत एक अच्छा मौका है आपका मोमेंटम लाने का.आपका रिदम बनाने के लिए, तो मैं यही कोशिश करूंगा कि आगे जो होगा होगा लेकिन अभी विश्व कप से पहले थोड़े से मैच आपको टी20 मिल जाते हैं तो रिदम कैसा है आपका प्रदर्शन कैसा है वो टीम मैनेजमेंट पर डिपेंड करता है, हम हाजिर हैं."

मोहम्मद शमी ने भारत के लिए अपना आखिरी टी20 मुकाबला इंग्लैंड के खिलाफ टी20 विश्व कप में खेला था और उसके बाद से शमी टी20 टीम से बाहर हैं. वहीं अब एक रिपोर्ट की मानें तो बीसीसीआई जल्द ही मोहम्मद शमी से उनके भविष्य को लेकर बात कर सकती है. टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार,"शमी के साथ यह जानने के लिए चर्चा होगी कि वह आगे क्या करना चाहते हैं. उन्होंने पिछले कुछ सालों में बहुत वर्कलोड उठाया है. यह चर्चा दक्षिण अफ्रीका में होनी थी. चूंकि उन्होंने टीम के साथ यात्रा नहीं की थी बीसीसीआई प्रबंधन और चयनकर्ता जल्द ही उनसे बात करेंगे. यह स्पष्ट होना चाहिए कि आईपीएल और टेस्ट मैचों से परे वह कितना क्रिकेट खेलना चाहतें हैं."

यह भी पढ़ें: कब होगी ईशान किशन की टीम में वापसी, इस सीरीज के लिए नाम पर हो रहा विचार, राहुल द्रविड़ ने कैसे होगी 'एंट्री'

यह भी पढ़ें: "अगर रोहित और कोहली IPL में..." सुनील गावस्कर ने दिया T20 विश्व कप के लिए दिया 'आउट ऑफ़ द बॉक्स' आइडिया

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com