
Who's Better batsmen in FAB 4 Ricky Ponting big Statement viral: ‘फैब 4' में सबसे बेस्ट बल्लेबाज कौन है. इस सवाल पर आखिरकार रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) ने बड़ा ऐलान कर दिया है. पोंटिंग ने जो रूट, केन विलियमसन, स्टीव स्मिथ और विराट कोहली (Ricky Ponting on Virat Kohli) में से उस बल्लेबाज का चुनाव किया है जिसे वो फैब 4 का सबसे बेस्ट बल्लेबाज मानते हैं. पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने ‘सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड' के हवाले से उस महान बल्लेबाज का चुनाव किया है. पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने जो रूट और केन विलियमसन को नहीं बल्कि स्टीव स्मिथ (Ricky Ponting on Steve Smith) को फैब 4 का सबसे बेस्ट बल्लेबाज करार दिया है. यही नहीं, पोंटिंग ने स्मिथ को इस पीढ़ी का सबसे महान बल्लेबाज भी कह दिया है.
पोंटिंग ने कोहली को लेकर भी बात की और कहा, "पांच या छह साल पहले, जब ये बड़े चार सामने आए थे तो कोहली उनमें से सबसे आगे थे. जो अब शायद इन सबमें सबसे निचले क्रम पर पहुंच गए हैं. क्योंकि उन्होंने अन्य दूसरे के मुकाबले ज्यादा शतक नहीं बनाए हैं. लेकिन ये भी नहीं भूलना चाहिए कि उन्होंने पिछले चार सालों में 19 शतक बनाए हैं."
वहीं, हाल ही में स्मिथ ने टेस्ट में 10000 रन पूरे किए हैं. स्मिथ 205 पारियों में यह उपलब्धि हासिल करने वाले पांचवें सबसे तेज खिलाड़ी हैं. उनसे आगे केवल ब्रायन लारा, सचिन तेंदुलकर, कुमार संगकारा और पोंटिंग हैं. स्मिथ ने खुद को हर तरह के हालात में खेलने वाला खिलाड़ी साबित किया है. उनके लगभग आधे रन विदेशी परिस्थितियों में 53 की औसत से आए हैं. विदेश में स्मिथ ने 57 टेस्ट मैचों में 53.51 की औसत से 5,084 रन बनाए हैं, जिसमें 17 शतक और 22 अर्धशतक शामिल है. उनका बेस्ट स्कोर विदेश में 215 रन है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं