विज्ञापन

रिकी पोंटिंग की चौंकाने वाली भविष्यवाणी, इन दो टीमों के बीच होगा चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल

Ricky Ponting Predict Champions Trophy Final Prediction: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को लेकर चौंकाने वाली भविष्यवाणी की है. पोंटिंग ने ऐसी दो टीमों के नाम बताएं हैं जो इस बार चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में पहुंच सकती है.

रिकी पोंटिंग की चौंकाने वाली भविष्यवाणी, इन दो टीमों के बीच होगा चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल
Champions Trophy 2025 Final prediction, Ricky Ponting react on it

Champions Trophy finalists 2025 Prediction: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting Prediction viral on Champions Trophy) ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनलिस्ट को लेकर भविष्यवाणी की है. बता दें कि चैंपियंस ट्रॉफी का आगाज 19 फरवरी से होने वाला है. चैंपियंस ट्रॉफी में कुल 8 टीमें भाग ले रही है. ऐसे में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान पोंटिंग ने ऐसी दो टीमों के नाम को लेकर भविष्यवाणी की है जो चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल खेल सकती है. आईसीसी रिव्यू पर बात करते हुए पोंटिंग ने दो टीमें के नाम को लेकर अपनी राय दी है. ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग को लगता है कि इस बार चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में पाकिस्तान की टीम नहीं पहुंचेगी. 

पोंटिंग (Ricky Ponting) ने चैंपियंस ट्रॉफी (Ricky Ponting on Champions Trophy Final Prediction) के फाइनलिस्ट को लेकर भविष्यवाणी की और कहा कि, चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल भारत और ऑस्ट्रेलियाई टीम के बीच हो सकता है." पोंटिंग ने आईसीसी रिव्यू में बात करते हुए कहा, "भारत और ऑस्ट्रेलिया को पीछे छोड़ना मुश्किल है,  दोनों देशों के खिलाड़ियों की गुणवत्ता के बारे में सोचें, और आप हाल के इतिहास को देखें जब ये बड़े फाइनल और बड़े आईसीसी इवेंट में एक दूसरे के सामने आए हैं."

बता दें कि भारत ने दो बार चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीता है. पहलरी बार भारत ने साल 2002 में और 2013 में दूसरी बार खिताब जीतने में सफलता हासिल की थी. वहीं, ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 2006 और 2009 में चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीता है. दूसरी ओर पोंटिंग ने मेजबान टीम पाकिस्तान को फाइनलिस्ट नहीं माना है. पाकिस्तान की टीम साल 2017 में चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीतने में सफल रही थी. 

वहीं, भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 2023 का वनडे वर्ल्ड कप भी खेला गया था जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने बाजी मारी थी. ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि पोंटिंग की भविष्यवाणी सच साबित होती है या नहीं. बता दें कि चैंपियंस ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलियाई टीम अपना पहला मैच 22 फरवरी को इंग्लैंड के खिलाफ खेलने वाली है. 

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का पूरा शेड्यूल (ICC Men's Champions Trophy 2025 Fixtures, Schedule)

तारीख मैचग्रुप/स्टेजसमयवेन्यू
19 फरवरी, बुधवारपाकिस्तान vs न्यूजीलैंडग्रुपAदोपहर 2:30 बजेनेशनल स्टेडियम, कराची
20 फरवरी, गुरूवारभारत vs बांग्लादेशग्रुप Aदोपहर 2:30 बजेदुबई इंटरनेशनल स्टेडियम
21 फरवरी, शुक्रवारअफ़ग़ानिस्तान vs साउथ अफ्रीकाग्रुप Bदोपहर 2:30 बजेनेशनल स्टेडियम, कराची
22 फरवरी, शनिवारऑस्ट्रेलिया vs  इंग्लैंडग्रुप Bदोपहर 2:30 बजेगद्दाफी स्टेडियम, लाहौर
23 फरवरी, रविवारभारत vs पाकिस्तानग्रुप Aदोपहर 2:30 बजेदुबई इंटरनेशनल स्टेडियम
24 फरवरी, सोमवारबांग्लादेश vs  न्यूजीलैंडग्रुप Aदोपहर 2:30 बजेरावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम
25 फरवरी, मंगलवारऑस्ट्रेलिया vs  साउथ अफ़्रीकाग्रुप Bदोपहर 2:30 बजेरावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम
26 फरवरी, बुधवारअफगानिस्तान vs  इंग्लैंड    ग्रुप Bदोपहर 2:30 बजेगद्दाफी स्टेडियम, लाहौर
27 फरवरी, गुरूवारपाकिस्तान vs  बांग्लादेशग्रुप Aदोपहर 2:30 बजेरावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम
28 फरवरी, शुक्रवारऑस्ट्रेलिया vs  अफगानिस्तानग्रुप Bदोपहर 2:30 बजेगद्दाफी स्टेडियम, लाहौर
1 मार्च, शनिवारइंग्लैंड vs साउथ अफ्रीकाग्रुप Bदोपहर 2:30 बजेनेशनल स्टेडियम, कराची
2 मार्च, रविवार         भारत vs  न्यूजीलैंडग्रुप Aदोपहर 2:30 बजेदुबई इंटरनेशनल स्टेडियम
4 मार्च, मंगलवारसेमीफाइनल 1दोपहर 2:30 बजेदुबई इंटरनेशनल स्टेडियम
5 मार्च, बुधवार    सेमीफाइनल 2दोपहर 2:30 बजेगद्दाफी स्टेडियम, लाहौर
9 मार्च, रविवारफाइनलदोपहर 2:30 बजेगद्दाफी स्टेडियम, लाहौर/दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com