विज्ञापन

Champions Trophy: कौन जीतेगा चैंपियंस ट्रॉफी? हाशिम अमला ने बताया इन दो टीमों के पास सबसे बेहतरीन मौका

Champions Trophy: चैंपियंस ट्रॉफी में ग्रुप ए से भारत और न्यूजीलैंड से सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया है, जबकि ग्रुप बी से अभी चारों टीमें सेमीफाइनल की रेस में बनी हुई हैं.

Champions Trophy: कौन जीतेगा चैंपियंस ट्रॉफी? हाशिम अमला ने बताया इन दो टीमों के पास सबसे बेहतरीन मौका
Hashim Amla: हाशिम अमला ने बताया इन दो टीमों के पास चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीतने का सबसे बेहतरीन मौका

Hashim Amla Prediction for Champions Trophy Winner: पाकिस्तान और यूएई में हो आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन हो रहा है. बांग्लादेश के खिलाफ न्यूजीलैंड की जीत के साथ ही भारत और कीवी टीम ने ग्रुप ए से टूर्नामेंट के सेमीफाइनल के क्वालीफाई किया, जबकि पाकिस्तान और बांग्लादेश रेस से बाहर हो गए. जबकि ग्रुप बी में चारों टीमें अभी भी रेस में बनी हुई हैं, जहां इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका नॉक-आउट स्टेज में पहुंचने की प्रबल दावेदार बनी हुई हैं. वहीं पाकिस्तान के रेस से बाहर होने के बाद पूर्व अफ्रीकी खिलाड़ी हाशिम अमला ने उन दो टीमों के नाम बताए हैं, जो टूर्नामेंट की दावेदार हैं.

इंटरनेशनल मास्टर्स लीग में साउथ अफ्रीका मास्टर्स के लिए खेल रहे अमला ने पीटीआई वीडियो से खास बातचीत में कहा कि भारत और दक्षिण अफ्रीका के पास टूर्नामेंट का खिताब जीतने का सबसे बेहतरीन मौका है. हाशिम अमला ने कहा कि चैंपियंस ट्रॉफी से पहले पाकिस्तान में ट्राई सीरीज खेलने से दक्षिण अफ्रीका अच्छी स्थिति में है, खासकर स्पिन के खिलाफ.

हाशिम अमला ने कहा,"दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज अच्छी स्थिति में हैं. चैंपियंस ट्रॉफी से ठीक पहले पाकिस्तान दौरे पर उन्होंने पर्याप्त अभ्यास किया है. उन्हें कुल मिलाकर बड़ी सफलता भी मिली है."

पूर्व अफ्रीकी बल्लेबाज ने आगे कहा,"आपके पास हेनरिक क्लासेन हैं, जो स्पिनरों के खिलाफ बहुत सफल रहे हैं. वह मिडिल ऑर्डर में हैं. आपके पास डेविड मिलर हैं, जो एक शानदार फिनिशर रहे हैं और (वहां) एडेन मार्कराम भी हैं. यह मध्य क्रम दक्षिण अफ्रीका की सफलता के लिए महत्वपूर्ण रहा है."

उन्होंने कहा, "शीर्ष पर, (टेम्बा) बावुमा स्पिन के अच्छे खिलाड़ी हैं और रिकेल्टन पिछले डेढ़ साल में स्पिन के खिलाफ बहुत अच्छे रहे हैं." अमला ने कहा कि भारत और दक्षिण अफ्रीका दोनों के पास चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीतने का 'शानदार मौका' है. उन्होंने कहा,"भारत के पास जाहिर तौर पर बहुत अच्छा मौका है, उनके पास (पिछले) 15 सालों में एक शानदार टीम है."

अमला ने कहा,"दक्षिण अफ्रीका के पास भी शानदार मौका है, उनके पास शानदार बल्लेबाजी और गेंदबाजी है और पूरी टीम बहुत संतुलित दिख रही है, उनके पास शीर्ष चार में जगह बनाने और फिर उम्मीद है कि इसे जीतने का शानदार मौका है."

दक्षिण अफ्रीका के पिछले साल टी20 विश्व कप के फाइनल में पहुंचने और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल में पहुंचने पर, अमला ने कहा कि प्रोटियाज ने जिन भी विरोधियों का सामना किया, उनके खिलाफ अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया.

उन्होंने कहा,"दक्षिण अफ्रीका का फाइनल में पहुंचना एक बड़ी उपलब्धि रही है. बहुत से लोगों ने कहा है कि आप अलग-अलग टीमों के खिलाफ खेल सकते थे, लेकिन दक्षिण अफ्रीका को इसी ग्रुप में रखा गया था."

यह भी पढ़ें: "अगला सबसे बड़ा नाम..." यशस्वी जायसवाल या अभिषेक शर्मा नहीं, हाशिम अलमा ने बताया ये तीन खिलाड़ी हैं भविष्य के सुपरस्टार

यह भी पढ़ें: बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन को SC से बड़ी राहत, कर्नाटक हाईकोर्ट के आदेश पर लगाई रोक

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: