विज्ञापन

कोहली नहीं बल्कि यह बल्लेबाज तोड़ सकता है टेस्ट में तेंदुलकर के रनों के वर्ल्ड रिकॉर्ड को, संगकारा की भविष्यवाणी

Kumar Sangakkara Prediction on Joe Root: जो रूट इस समय टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में सातवें नंबर पर पहुंच गए हैं. रूट जिस अंदाज में रन बना रहे हैं उसे देखते हुए सबके मन में एक ही सवाल है कि क्या इंग्लैंड का यह पूर्व कप्तान सचिन के वर्ल्ड रिकॉर्ड को तोड़ पाएगा.

कोहली नहीं बल्कि यह बल्लेबाज तोड़ सकता है टेस्ट में तेंदुलकर के रनों के वर्ल्ड रिकॉर्ड को, संगकारा की भविष्यवाणी
Will Joe Root overtake Sachin Tendulkar test record

Kumar Sangakkara on Joe Root: जो रूट टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में सातवें नंबर पर पहुंच गए हैं. रूट आने वाले समय में कुमार संगकारा के रिकॉर्ड से आगे निकल जाएंगे. रूट ने वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज में शानदार बल्लेबाजी की थी. इंग्लैंड के बल्लेबाज ने टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में ब्रायन लारा को पछाड़ दिया था. रूट के नाम अबतक 143 टेस्ट में 12027 रन दर्ज हो गए हैं. रूट के शानदार फॉर्म को देखकर अब ये बहस शुरू होने लगी है कि क्या जो रूट, टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले सचिन तेंदुलकर के वर्ल्ड रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं. इस सवाल पर अब श्रीलंका के पूर्व कप्तान कुमार संगकारा ने रिएक्ट किया है. स्काई स्पोर्ट्स के साथ बात करते हुए संगकारा ने रूट की बल्लेबाजी को लेकर अपनी राय दी है. 

संगकारा ने सीधे तौर पर माना है कि यदि इंग्लैंड का यह बल्लेबाज इसी फिटनेस और फॉर्म के साथ आगे बढ़ता रहा तो यकीनन एक दिन सचिन के रिकॉर्ड को करीब पहूंच जाएगा और साथ ही रिकॉर्ड से आगे भी निकल सकता है. 

पूर्व श्रीलंकाई कप्तान ने कहा कि, "देखिए वह तो मेरा रिकॉर्ड अगले सीरीज में ही तोड़ देगा. लेकिन इसके बाद सवाल यह है कि क्या वह इसी भुख और फिटनेस के साथ खेलता रहेगा. यदि उसमें रन बनाने की भुख बरकरार रही और फॉर्म को इसी तरह से रखने में सफल रहा तो यकीनन वह सभी से आगे निकल सकता है. यही नहीं तेंदुलकर से भी आगे निकल सकता है." 

संगकारा ने कहा," इंग्लैंड क्रिकेट काफी टेस्ट मैच खेलती है. रूट के पास मौका जरूर है लेकिन उसे अपनी फिटनेस और रन बनाने की भुख को इसी तरह से जिंदा रखना होगा, तभी यह मुमकिन हो सकता है. "

हाल ही में खेले गए टेस्ट सीरीज में वेस्टइंडीज के खिलाफ रूट ने 72.75 की औसत के साथ 291 रन बनाने में सफल रहे थे. रूट ने एक शतक भी जमाया था. अब रूट टेस्ट में शतक लगाने के मामले में कोहली, हेडन और चंद्रपॉल से आगे निकल गए हैं, रूट के नाम टेस्ट में 32 शतक है. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com