
Asia Cup 2023 अभी शुरू नहीं हुआ है, लेकिन दिग्गज क्रिकेटरों ने World Cup 2023 को लेकर भविष्यवाणी करना शुरू कर दिया है. भारत के पूर्व दिग्गज वीरेंद्र सहवाग (Virendra Sehwag) ने कहा है कि इस साल अंत में होने वाले मेगा टूर्नामेंट में रोहित शर्मा सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज होंगे. बता दें कि टीम रोहित World Cup में अभियान का आगाज 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ करेगी.
इंस्टाग्रा पर पोस्ट किए वीडियो में सहवाग ने कहा कि ओपनरों को विश्व कप में चमकने के खासे अवसर मिलेंगे क्योंकि आगाज भारत के अनुकूल हैं. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर ही फैंस ने दिग्गज बल्लेबाज से पूछा था कि उनके हिसाब से World Cup में कौन सा बल्लेबाज सबसे ज्यादा रन बनाएगा.
इस पर सहवाग ने रोहित का चयन करते हुए कहा कि भारत की पिचें बहुत ज्यादा अच्छी हैं. ऐसे में मैं सोचता हूं कि भारतीय ओपनरों के सामने अच्छे अवसर होंगे. अगर मुझे किसी एक बल्लेबाज का नाम लेना पड़े, तो नाम रोहित शर्मा का होगा. उन्होंने कहा कि यहां कई नाम हैं, लेकिन मैं एक भारतीय हूं. इसलिए मझे एक भारतीय का ही नाम चुनना चाहिए.
उन्होंने भारतीय कप्तान की प्रशंसा करते हुए कहा कि विश्व कप जैसा मंच रोहित का सर्वश्रेष्ठ लेकर आता है. जब भी World Cup आता है, तो उनकी ऊर्जा और परफॉरमेंस का स्तर ऊंचा चला जाता है. ऐसे में मुझे पूरा भरोसा है कि वह इस बार भी अच्छा प्रदर्शन करेंगे. और इस बार वह कप्तान हैं. मैं आश्वस्त हूं कि रोहित अंतर पैदा करेंगे और बहुत ज्यादा रन बनाएंगे. ध्यान दिला दें कि साल 2019 विश्व कप में रोहित टूर्नामेंट के सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे. तब उन्होंने 9 मैचों में 5 शतकों से 81 के औसत से 648 रन बनाए थे.
यह भी पढ़ें:
BCCI को पसंद नहीं आई विराट कोहली की यह अदा, खिलाड़ियों को भेजा गया संदेश
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं