
क्रिकेट अनिश्चितताओं का खेल है, इसमें कभी-कभी खिलाड़ियों की ओर से कुछ ऐसे कारनामे देखने को मिलते हैं जो फैन्स को चौंका कर रख देते हैं .ऐसे में जानते हैं उस खिलाड़ी के बारे में जिसने इंटरनेशनल क्रिकेट में 0th गेंद पर विकेट लेने का कमाल किया है. यह पढ़कर आप चौंक जरूर गए होंगे. लेकिन ऐसा हुआ है. दरअसल, विराट कोहली (Virat Kohli) पुरुष इंटरनेशनल क्रिकेट के इतिहास में अपने गेंदबाजी करियर की 0वीं गेंद पर विकेट लेने वाले में सफल रहे थे. वो ऐसा कमाल करने वाले पहले क्रिकेटर थे. यह अनोखी घटना साल 2011 में भारत और इंग्लैंड के बीच टी20 इंटरनेशनल मैच के दौरान हुई थी, जिसमें केविन पीटरसन को एमएस धोनी ने स्टंप आउट कर दिया था. कोहली की यह गेंद वाइड थी. जिसपर पीटरसन स्टंप आउट हुए थे.
क्या हुआ था आखिर में
विराट कोहली ने इंटरनेशनल क्रिकेट में अपनी पहली गेंद पर वाइड फेंकी. केविन पीटरसन ने आक्रामक तरीके से गेंद को आगे बढ़कर हवाई शॉट मारने की कोशिश की, लेकिन वो गेंद खेलने से चूक गए और एमएस धोनी ने उन्हें स्टंप कर दिया. चूंकि गेंद वाइड थी, इसलिए इसे वैध डिलीवरी नहीं मानी गई, इस तरह से कोहली ने आधिकारिक तौर पर 0वीं गेंद पर विकेट लेने का करिश्मा किया. यह इंटरनेशनल क्रिकेट इतिहास की सबसे दुर्लभ घटनाओं में से एक है.
नियम क्या कहता है: 0वीं गेंद पर कोई गेंदबाज विकेट कैसे ले सकते हैं? क्रिकेट के नियमों के अनुसार, रन-आउट और स्टंपिंग जैसे आउट नो-बॉल या वाइड पर हो सकते हैं, भले ही उन गेंदों को गेंदबाज के आधिकारिक ओवर में नहीं गिना जाता हो.
कोहली के मामले में क्या हुआ था
वाइड का मतलब था कि गेंद को उनकी पहली वैध डिलीवरी नहीं थी, जिसपर पीटरसन आउट हुए. वह गेंद वाइड गेंद थी. पीटरसन का विकेट लेने के बाद कोहली का गेंदबाजी आंकड़ा कुछ इस तरह था- 0.0-0-1-1 (Virat Kohli is the first and only player to take a wicket on the 0th ball of his T20I career)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं