विज्ञापन
This Article is From Apr 20, 2015

किसे बनना चाहिए टीम इंडिया का कोच?

किसे बनना चाहिए टीम इंडिया का कोच?
नई दिल्ली: भारतीय टीम के अगले कोच के लिए राहुल द्रविड़ और सौरव गांगुली को दावेदार माना जा रहा है, भारत के लीजेंड क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने एनडीटीवी से कहा, दोनों में से एक का चुनाव बेहद मुश्किल है। गावस्कर ने यह भी कहा है कि अगर उन्हें इन दोनों में से किसी एक को चुनना हुआ तो वह दोनों को चुनना पसंद करेंगे। आइये एक नज़र डालते हैं इस हाई प्रोफ़ाइल नौकरी के लिए कौन-कौन से लोग बोर्ड की नज़र में हैं।

1. गांगुली रेस में सबसे आगे
जगमोहन डालमिया के अध्यक्ष बनने के साथ सौरव गांगुली के भी कोच बनने की संभावना बढ़ गई है। गांगुली कोच बनने की दौड़ में सबसे आगे हैं। बोर्ड का इरादा ऐसा कोच ढूंढने का है, जो विदेश में टीम इंडिया को टेस्ट मैच जिताने में मदद कर सके। इस काम के लिए हिदुस्तान में गांगुली से अच्छा शख्स उन्हें नहीं मिल सकता। विदेश में गांगुली की कप्तानी में भारतीय टीम 11 टेस्ट मैच जीती थी, जो अभी तक एक भारतीय रिकॉर्ड है। वह मौजूदा टीम की ताकत और कमज़ोरी से भी अच्छी तरह वाकिफ़ हैं। मगर वह चुप रहने वाले कोच नहीं होंगे, यह भी तय है।


2. राहुल द्रविड़ भी दावेदार  
रन, अनुभव और खिलाड़ियों की नज़र में इज्ज़त, राहुल द्रविड़ के पास एक अच्छा कोच होने की सभी काबिलियत हैं। वह एक-दो बार टीम इंडिया के खिलाड़ियों को विदेशी जमीन पर बेहतर प्रदर्शन करने के टिप्स भी दे चुके हैं। राजस्थान रॉयल्स के मेंटोर के रूप में उन्हें कोचिंग के साथ-साथ मैन मैनेजमेंट करने का अनुभव भी है। उनके आने से खिलाड़ियों की तकनीक और अनुशासन दोनों और अच्छा हो सकता है।


3. स्टीफ़न फ़्लेमिंग बनेंगे कोच?
न्यूज़ीलैंड के पूर्व कप्तान स्टीफ़न फ्लेमिंग भी कोच बनने के अच्छे उम्मीदवार हो सकते हैं। गैरी कर्स्टन के कोच बनने से पहले धोनी फ़्लेमिंग को ही टीम इंडिया के साथ जोड़ना चाहते थे। उस समय पारिवारिक कारणों की वजह से फ्लेमिंग ने मना कर दिया था। चेन्नई सुपरकिंग्स के साथ शानदार काम कर फ़्लेमिंग ने अच्छा रणनीतिकार होने का सबूत पेश किया है।


4. माइक हसी के साथ धोनी  
माइकल हसी के धोनी कायल हो गए हैं। उनके खेल और टीम के प्रति रवैये से धोनी काफी प्रभावित हैं और खुले तौर पर उन्हें कोच बनाने की वकालत वह कर चुके हैं। वर्ल्ड कप में हसी दक्षिण अफ़्रीकी टीम के साथ कंस्लटेंट के तौर पर सपोर्ट स्टाफ़ से जुड़े थे। टीम इंडिया का हाई प्रोफ़ाइल कोच बनने से शायद उन्हें अब ऐतराज़ नहीं होगा।


5. जेसन गिलिस्पी पर नज़र  
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज़ गेंदबाज़ जेसन गिलिस्पी पर भी बोर्ड की नज़र है। इंग्लिश काउंटी में योर्कशायर क्लब को फर्श से काउंटी चैंपियन बनाने में गिलिस्पी का अहम रोल रहा।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
टीम इंडिया कोच, सौरव गांगुली, राहुल द्रविड़, सुनील गावस्कर, Team India Coach, Saurav Ganguly, Rahul Dravid
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com