विज्ञापन
This Article is From May 09, 2015

धोनी को पस्त और पोंटिंग को मस्त करने वाला ये पांड्या कौन है? जानें इस खबर में...

धोनी को पस्त और पोंटिंग को मस्त करने वाला ये पांड्या कौन है? जानें इस खबर में...
चेन्नई: 21 साल के हार्दिक पांड्या आईपीएल के नए स्टार हैं। चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 19वे ओवर की पहली चार गेंदों में तीन छक्के लगाकर उन्होंने मैच को मुंबई के पक्ष में कर दिया। उनके छक्कों ने चेन्नई के कप्तान धोनी की सारी योजनाओं पर पानी फेर दिया।

मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा जब 18वें ओवर की पहली गेंद पर आउट हुए तब मुंबई को 17 गेंद पर जीत के लिए 34 रन बनाने थे। पैवेलियन लौटते हुए रोहित शर्मा ने हार्दिक पांड्या को बल्लेबाज़ी पर आने का इशारा किया, क्योंकि हरभजन सिंह भी तैयार बैठे थे।

स्टेडियम में मौजूद लोगों को भी यही लगा कि आना तो हरभजन सिंह को चाहिए था क्योंकि टीम को अभी जोरदार स्ट्रोक्स की जरूरत है।

रोहित शर्मा ने अपने इस फ़ैसले पर कहा, “हार्दिक और भज्जी में किसी एक चुनना जुए जैसा था, लेकिन हार्दिक एक बल्लेबाज़ है इसलिए हमने उसे ही भेजा।”

इस जोरदार पारी के बाद हार्दिक पांड्या ने कहा, “टीम की जीत और व्यक्तिगत प्रदर्शन पर वे ख़ासे ख़ुश हैं। कोई भी गेंदबाज़ होता मैं अपने शाट्स खेलने के लिए जाता।”

मुंबई इंडियंस के कोच रिकी पोंटिंग भी इस युवा सितारे के दीवाने हो गए हैं। पोंटिंग ने कहा, “वे बिना डर के बल्लेबाज़ी करते हैं। चेन्नई के ख़िलाफ़ हमने उनके जोरदार छक्के देखे। इससे पहले रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ उन्होंने अंतिम ओवर में 16 रन ठोके थे। उसने शानदार एट्टीट्यूड दिखाया।”

पांड्या ने इसी मैच में एक के बाद एक करके तीन बेहतरीन कैच भी लपके। पांड्या के इन कैचों की बदौलत ही चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर बिना नुकसान के 44 रन से 65 रन पर तीन विकेट हो गया। ब्रैंडन मैक्कलम, सुरेश रैना और ड्वेन स्मिथ के कैच पांड्या ने लपके। यही वजह है कि उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया।

पांड्या भारतीय रणजी ट्रॉफी में बड़ौदा की टीम से खेलते हैं। दाएं हाथ से बल्लेबाज़ी करने के अलावा में दाएं हाथ से मध्यम गति की गेंदबाजी भी कर लेते हैं। हालांकि अभी तक फर्स्ट क्लास मैचों में उनके नाम कोई शतक नहीं है, लेकिन आईपीएल से उनके क्रिकेट करियर को नया आयाम मिल सकता है।

पांड्या आईपीएल में पहली बार हिस्सा ले रहे हैं। इसी सीजन में मुंबई इंडियंस ने उन्हें उनके बेस प्राइस दस लाख रुपये में खरीदा था और वे अपने टीम के लिए पैसा वसूल खिलाड़ी साबित हो रहे हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
हार्दिक पांड्या, महेंद्र सिंह धोनी, रिकी पोंटिंग, आईपीएल, चेन्नई सुपर किंग्स, मुंबई इंडियंस, Hardik Pandya, Mahendra Singh Dhoni, Ricky Ponting, IPL, Chennai Superkings, Mumbai Indians