
Daryl Mitchell, New Zealand vs Pakistan, 1st ODI: क्रिकेट प्रेमियों के इंतजार का पल समाप्त हो चुका है. पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच खेले जाने वाले तीन मैचों की वनडे सीरीज का आगाज हो चुका है. प्रतिष्ठित टूर्नामेंट का पहला मुकाबला आज (29 मार्च 2025) नेपियर स्थित मैकलीन पार्क में खेला जा रहा है. जहां न्यूजीलैंड के अनुभवी बल्लेबाज डेरिल मिचेल ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए एक खास उपलब्धि हासिल कर ली है. वह न्यूजीलैंड की तरफ से पाकिस्तान के खिलाफ वनडे में 600 या 600 से अधिक रन बनाने वाले 12वें बल्लेबाज बन गए हैं.
मिचेल से पहले यह उपलब्धि 11 बल्लेबाजों ने हासिल की थी, जिनके नाम कुछ इस प्रकार हैं-
1291 रन - केन विलियमसन - 25 पारी
1090 रन - स्टीफन फ्लेमिंग - 34 पारी
1071 रन - रॉस टेलर - 25 पारी
992 रन - मार्टिन क्रो - 26 पारी
952 रन - मार्टिन गप्टिल 23 पारी
756 रन - टॉम लैथम - 26 पारी
744 रन - क्रेग मैकमिलन - 19 पारी
697 रन - क्रिस केर्न्स - 31 पारी
666 रन - एडम पारोर - 24 पारी
662 रन - नाथन एस्टल - 25 पारी
654 रन - क्रिस हैरिस - 35 पारी
Back-to-back sixes from Daryl Mitchell! Follow LIVE and free in NZ on TVNZ + & DUKE 📺 and @SportNationNZ 📻 Live scoring | https://t.co/CvmR1mQN5I #NZvPAK #CricketNation pic.twitter.com/bd6qikgC9W
— BLACKCAPS (@BLACKCAPS) March 29, 2025
अर्धशतक जड़ने में कामयाब रहे मिचेल
पाकिस्तान के खिलाफ पहले ही मुकाबले में डेरिल मिचेल जबर्दस्त लय में नजर आए. टीम के लिए उन्होंने पांचवें क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए कुल 84 गेंदों का सामना किया. इस बीच 90.48 की स्ट्राइक रेट से 76 रन बनाने में कामयाब रहे. इस दौरान उनके बल्ले से चार चौके और चार बेहतरीन छक्के निकले.
मैच के दौरान मिचेल चौथे बल्लेबाज के रूप में आउट हुए. उन्हें विपक्षी टीम के गेंदबाज इरफान खान ने कप्तान मोहम्मद रिजवान के हाथों कैच आउट करते हुए पवेलियन का रास्ता दिखाया. जब वह आउट हुए. उस दौरान टीम का स्कोर 41.3 ओवरों की समाप्ति के बाद चार विकेट के नुकसान पर 249 रन था.
यह भी पढ़ें- MS Dhoni: सुरेश रैना नहीं, दुनिया अब एमएस धोनी को रखेगी याद, CSK के इतिहास में हो गए अमर
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं