
करिश्माई विकेटकीपर बल्लेबाज महेन्द्र सिंह धोनी के हेलीकॉप्टर शॉट का मुरीद उनका हर प्रशंसक है लेकिन भारतीय टीम का यह पूर्व कप्तान बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (#SushantSinghRajput) के हेलीकॉप्टर शॉट को देखकर चौंक गया था, सुशांत ने 2016 में धोनी के जीवन पर बनी फिल्म ‘एम. एस. धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी' में उनके किरदार को बड़े पर्दे पर जीवंत किया था. इस फिल्म में इरफान खान की ‘पान सिंह तोमर' जैसा सिनेमाई जादू तो नहीं था, लेकिन नीरज पांडे के निर्देशन में पर्दे के धोनी को सबने पसंद किया था. सुशांत (#SushantSinghRajput) ने रविवार को अपने घर पर खुदकुशी कर ली. उन्होंने बांद्रा (मुंबई) में अपने घर फांसी लगाकर जान दे दी.
A very young talented actor in Bollywood.
— ᴋᴀᴠɪɴɪꜱᴍ (@kavinism_page) June 14, 2020
He show the maigical acting skill when he play a MSD role in #Msdhoni film
Now No More #SushantsinghRajput
Unbelievable to hearing he committed to sucide pic.twitter.com/oky4k6FoRJ
फिल्म की रिलीज से पहले संवाददाता सम्मेलन में धोनी ने कहा था कि सुशांत का हेलीकॉप्टर शॉट खेलने का तरीका बिल्कुल उनके जैसा है. पूर्व कप्तान ने तो यहां तक कह दिया था कि सुशांत चाहे तो आराम से रणजी मैच खेल सकते हैं. धोनी ने तब कहा था, ‘‘सुशांत का हेलीकॉप्टर शॉट बिल्कुल मेरे जैसा है, शूटिंग के लिए अभ्यास के दौरान वह इस शॉट को कई बार मुझसे भी अच्छा खेलते थे.'
विकेटकीपर बल्लेबाज ने कहा, ‘सुशांत का कौशल इतना शानदार है कि वह चाहे तो आराम से रणजी मैच खेल सकते है. सुशांत ने इस फिल्म में धोनी के किरदार को शानदार तरीके से पर्दे पर उतारा था. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर सफलता के झंडे भी गाड़े थे. साथ ही प्रशंसकों को अपने चहेते क्रिकेटर की जिंदगी से जुड़ी चीजों को जानने का मौका मिला था. सुशांत ने फिल्म की रिलीज से पहले कहा था कि धोनी जब से भारतीय टीम में आये हैं, वह उनके प्रशंसक हैं. सुशांत ने कहा था कि जब वे क्रिकेट खेलते थे किसी ने सोचा भी नहीं था कि बिहार-झारखंड का कोई लड़का भारतीय टीम में जाएगा.
सुशांत ने कहा था, “पहली बार मैंने धोनी को 2004 में पाकिस्तान के खिलाफ मैच में देखा था. वह लंबे बाल रखते थे और करियर के शुरुआती दौर में ही वह आत्मविश्वास से भरे हुए थे. एक मैच में उन्होंने 148 रन की पारी खेली थी. इस मैच के बाद से ही मैं एक प्रशंसक के तौर पर धोनी को फॉलो करता हूं और मुझे पहली बार धोनी से मिलने का मौका 2006-07 में पाकिस्तान के खिलाफ मैच के दौरान ही मिला था और तब मैंने उनके साथ फोटो भी खिंचवाई थी.'
Cricket fans were bowled over by how authentically #SushantSinghRajput played #MSDhoni onscreen - body language, cricket stance, bat swing, hair style etc. everything was perfect. Deservingly he got so much love for this film which will always be remembered #RIPSushantSinghRajput pic.twitter.com/mUbdOOprP8
— Kaushik LM (@LMKMovieManiac) June 14, 2020
सुशांत ने कहा था कि वह धोनी के अलावा सचिन तेंदुलकर और वीरेन्द्र सहवाग के भी प्रशंसक हैं. उन्होंने कहा, ‘मैं तेंदुलकर और सहवाग का प्रशंसक रहा हूं लेकिन धोनी मेरे चहेते है क्योंकि उन्होंने छोटे शहर के युवाओं को सपने को पूरा करने का हौसला दिया है.' धोनी के किरदार को पर्दे पर उतरने के लिए सुशांत ने भी कोई कमी नहीं छोड़ी थी. उन्होंने इसके लिए भारतीय टीम के पूर्व विकेटकीपर किरन मोरे से प्रशिक्षण लिया था.
मोरे ने सुशांत के निधन पर आश्चर्य व्यक्त किया. उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘ यह मेरे लिए व्यक्तिगत रूप से चौंकाने वाला क्षण है, मैंने धोनी की भूमिका के लिए उन्हें प्रशिक्षित किया था. मुझे नहीं पता कि उनके जानने वाले इस सदमे से कैसे उबरेंगे. आप बहुत जल्दी चले गये मेरे दोस्त.' मोरे खुद भी सुशांत की मेहनत से काफी प्रभावित हुए थे. उन्होंने इस फिल्म की रिलीज से पहले एक साक्षात्कार में कहा था कि सुशांत धोनी के ट्रेडमार्क हेलीकॉप्टर शॉट को पूरे ‘परफेक्शन' से मारते हैं.
SHOCKING:- #MSDhoni fame talented actor #SushantSinghRajput commits suicide. It's UNBELIEVABLE. My heart goes with the family. @itsSSR pic.twitter.com/lYKZdi22ur
— Krishna Verma (@iamKrishnaVerma) June 14, 2020
उन्होनें कहा था “मुझे लगता है कि धोनी के बाद हेलीकॉप्टर शॉट को अगर पूरे परफेक्शन से कोई मार सकता है तो वह सुशांत ही है. मैं चैलेंज दे सकता हूं कि आप सुशांत के साथ किसी क्रिकेटर को खड़ा कर दीजिये और दोनों में, सुशांत ज्यादा अच्छा हेलीकॉप्टर शॉट मारेगा.' मोरे ने कहा था, ‘‘किसी अभिनेता को पेशेवर क्रिकेटर का गुर सिखाना काफी मुश्किल काम है लेकिन सुशांत ने अपनी मेहनत और लगन से मुश्किल को बौना साबित कर दिया.
सुशांत के फिल्मी सफर में भी क्रिकेट से पुराना नाता रहा था। बड़े पर्दे पर उनका सफर क्रिकेटर के किरदार से शुरु हुआ था. चेतन भगत की किताब ‘थ्री मिस्टेक ऑफ माई लाइफ' पर आधारित फिल्म ‘काई पो चे' में सुशांत क्रिकेट खिलाड़ी और कोच का किरदार निभाते है. फिल्म में उनके किरादार का नाम इशान था. अभिषेक कपूर की इस फिल्म में अली का किरदार निभाने वाले दिग्विजय देशमुख को अभी भी विश्वास नहीं हो रहा कि फिल्म में उनके कोच की भूमिका निभाने वाले सुशांत नहीं रहे.
VIDEO: कुछ दिन पहले विराट ने करियर को लेकर बड़ी बात कही थी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं