विज्ञापन
This Article is From Nov 27, 2016

INDvsENG: जेम्‍स एंडरसन के बैटिंग के लिए क्रीज पर उतरते ही सबकी नजरें उन पर टिकी थीं...

INDvsENG: जेम्‍स एंडरसन के बैटिंग के लिए क्रीज पर उतरते ही सबकी नजरें उन पर टिकी थीं...
जेम्‍स एंडरसन (फाइल फोटो )
मोहाली: भारत और इंग्‍लैंड के तीसरे टेस्‍ट के दूसरे दिन जैसे ही मेहमान टीम का नौवां विकेट गिरा, स्‍टेडियम में मौजूद और टीवी पर मैच देख रहे क्रिकेटप्रेमियों के निगाह नए बल्‍लेबाज जेम्‍स एंडरसन पर टिक गईं. जेम्‍स पर हर किसी को ध्‍यान इस कदर होने की खास वजह थी. विशाखापट्टनम टेस्‍ट की दोनों पारियों में एंडरसन ने 'किंग पेयर' बनाया था और यदि वे मोहाली में आज पहली गेंद पर आउट हो जाते तो 'किंग पेयर' की 'हैट्रिक' बना लेते.

दरअसल, क्रिकेट शब्‍दावली में दोनों पारियों में पहली ही गेंद पर आउट होने को 'किंग पेयर'  का नाम दिया गया है. विशाखापट्टनम टेस्‍ट की दोनों पारियों में जेम्‍स एंडरसन अपनी पहली ही गेंद पर आउट हो गए. पहली पारी में  उन्‍हें शून्‍य के स्‍कोर पर आर.अश्विन ने अपना शिकार बनाया था तो दूसरी पारी में यह काम नवोदित ऑफ स्पिनर जयंत यादव ने किया था. मजे की बात यह है कि दोनों ही बार एंडरसन एलबीडब्‍ल्‍यू अाउट हुए. वे पिछले 100 साल में किंग पेयर बनाने वाले इंग्‍लैंड के पहले बल्‍लेबाज हैं.

ऐसे में एंडरसन यदि मोहाली की पहली पारी में भी पहली गेंद पर आउट हो जाते तो 'किंग पेयर' की हैट्रिक उनके नाम पर दर्ज हो जाती. इस एंडरसन का सौभाग्‍य ही कहा जाएगा कि ऐसा नहीं हो सका. नौवें विकेट के रूप में आदिल राशिद को आउट करने वाले शमी ने एंडरसन को उनकी पहली गेंद के रूप में ऑफ स्‍टंप के लाइन के बाहर बाउंसर फेंकी. ऐसे में एंडरसन अपना विकेट बचाने में सफल हो गए.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
INDvsENG, Third Test, James Anderson, King Pair, भारतvsइंग्‍लैंड, तीसरा टेस्‍ट, मोहाली, किंग पेयर, जेम्‍स एंडरसन, Mohali
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com