
धोनी और रैना, दोनों ही आईपीएल में चेन्नई सुपरकिंग्स टीम से खेलते रहे हैं (फाइल फोटो)
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
श्रीलंका के खिलाफ 5 वनडे और एक टी20 खेलेगी टीम
एनसीए में अपनी फिटनेस परख रहे हैं धोनी और रैना
इसके बाद ऑस्ट्रेलिया टीम वनडे सीरीज खेलने आएगी
यह भी पढ़ें : वनडे क्रिकेट के लिहाज से सचिन, धोनी और रैना में यह बात है कॉमन
राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) में जमकर पसीना बहा रहे रैना ने अपने पूर्व कप्तान धोनी साथ फोटो ट्विटर अकाउंट पर डाली है जिसमें उन्होंने लिखा है, 'एसीए में मेहनत से भरा दिन, आप धोनी से बहुत कुछ सीख सकते हैं और प्रेरणा ले सकते हैं #NCA #Bangalore #inspiring #motivating.'ये दोनों ही खिलाड़ी बेंगलुरू स्थित एनसीए में कड़ी मेहनत करने में जुटे हुए हैं. श्रीलंका के दौरे में भारतीय टीम को पांच वनडे इंटरनेशनल मैच खेलने हैं, इसके बाद टीम वहां एक टी20 मुकाबला भी खेलेगी. पहला वनडे 20 अगस्त को खेला जाएगा.
A well spent day at #NCA! Always so much to learn from @msdhoni and be inspired #NCA #Bangalore #inspiring #motivating pic.twitter.com/tywlVIfzxw
— Suresh Raina (@ImRaina) August 11, 2017
भारतीय टीम का मौजूदा सत्र काफी व्यस्तता से भरा है. टीम को सितंबर में ऑस्ट्रेलियाई टीम की मेजबानी करनी है. इस दौरे के तहत सीमित ओवरों के मैच खेले जाएंगे. ऑस्ट्रेलिया की टीम यहां पांच वनडे और तीन टी20 मैच खेलेगी. यह मुकाबले सितंबर-अक्टूबर में होंगे.
वीडियो : एमएस धोनी के आधार डिटेल लीक
गौरतलब है कि रैना ने अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच टी20 के रूप में इसी साल इंग्लैंड के खिलाफ फरवरी में खेला था. दूसरी ओर, बढ़ती उम्र के साथ धोनी की बल्लेबाजी क्षमता को लेकर भी सवाल उठाए जाने लगे हैं.आलोचकों का मानना है कि शॉर्टर फॉर्मेट के बेस्ट फिनिशर की छवि रखने वाली महेंद्र सिंह धोनी की बल्लेबाजी में लगातार उतार आ रहा है और वर्ल्डकप 2019 को ध्यान में रखते हुए टीम प्रबंधन को उनके भविष्य के बारे में फैसला करना चाहिए.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं