
शोएब अख्तर (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:
पाकिस्तान के युवा बल्लेबाज बाबर आजम को काफी प्रतिभावान माना जा रहा है. इस क्रिकेटर के खेल कौशल को सराहते हुए पाकिस्तानी टीम के कोच मिकी ऑर्थर ने बाबर की तुलना टीम इंडिया की टेस्ट कप्तान विराट कोहली से की है. आर्थर के अनुसार, यह 22 वर्षीय खिलाड़ी उन्हें छह साल पहले के कोहली की याद दिलाता है. वैसे पूर्व पाकिस्तानी तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने इस तुलना पर सधी हई प्रतिक्रिया दी है.
आजम ने अब तक केवल तीन टेस्ट मैच खेले हैं. वह हैमिल्टन में न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट में मामूली अंतर से शतक चूक गए थे. बाबर ने नाबाद 90 रन बनाए लेकिन पाकिस्तान की पूरी टीम आउट हो गई थी. तीन टेस्ट के अलावा आजम ने 18 वनडे खेले हैं जिनमें तीन शतक लगाए हैं. ये तीनों शतक उन्होंने इस साल के शुरू में वेस्टइंडीज के खिलाफ लगातार लगाए थे. बाबर की यह धमाकेदार शुरुआत उनके बड़े खिलाड़ी बनने का संकेत दे रही है लेकिन इस बात का नजरअंदाज नहीं किया जा सकता कि कई खिलाड़ी ऐसे रहे हैं जो करियर की शुरुआत में चमक दिखाने के बाद जल्द ही परिदृश्य से ओझल हो गए. जाहिर है इस तुलना के बाद बाबर पर अपेक्षाओं का दबाव भी बढ़ गया होगा. पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज और रावलपिंडी एक्सप्रेस के नाम से मशहूर शोएब अख्तर ने इस तुलना पर बेहद संयत प्रतिक्रिया दी है.
अपनी गेंदों की गति से नामी बल्लेबाजों को भयभीत करने वाले शोएब ने ट्वीट करके कहा कि कोच मिकी ऑर्थर का मानना ही कि बाबर, भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली जितने ही अच्छे बल्लेबाज हैं. बाबर और विराट की तुलना के मामले में, मैं यह कहना चाहूंगा कि युवा बल्लेबाज की प्रशंसा करना तो ठीक है लेकिन उसे फिलहाल किसी सांचे में न ढालें. उसे अभी बल्लेबाजी का आनंद उठाने दें.
आजम ने अब तक केवल तीन टेस्ट मैच खेले हैं. वह हैमिल्टन में न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट में मामूली अंतर से शतक चूक गए थे. बाबर ने नाबाद 90 रन बनाए लेकिन पाकिस्तान की पूरी टीम आउट हो गई थी. तीन टेस्ट के अलावा आजम ने 18 वनडे खेले हैं जिनमें तीन शतक लगाए हैं. ये तीनों शतक उन्होंने इस साल के शुरू में वेस्टइंडीज के खिलाफ लगातार लगाए थे. बाबर की यह धमाकेदार शुरुआत उनके बड़े खिलाड़ी बनने का संकेत दे रही है लेकिन इस बात का नजरअंदाज नहीं किया जा सकता कि कई खिलाड़ी ऐसे रहे हैं जो करियर की शुरुआत में चमक दिखाने के बाद जल्द ही परिदृश्य से ओझल हो गए. जाहिर है इस तुलना के बाद बाबर पर अपेक्षाओं का दबाव भी बढ़ गया होगा. पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज और रावलपिंडी एक्सप्रेस के नाम से मशहूर शोएब अख्तर ने इस तुलना पर बेहद संयत प्रतिक्रिया दी है.
अपनी गेंदों की गति से नामी बल्लेबाजों को भयभीत करने वाले शोएब ने ट्वीट करके कहा कि कोच मिकी ऑर्थर का मानना ही कि बाबर, भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली जितने ही अच्छे बल्लेबाज हैं. बाबर और विराट की तुलना के मामले में, मैं यह कहना चाहूंगा कि युवा बल्लेबाज की प्रशंसा करना तो ठीक है लेकिन उसे फिलहाल किसी सांचे में न ढालें. उसे अभी बल्लेबाजी का आनंद उठाने दें.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
बाबर आजम, विराट कोहली, तुलना, मिकी ऑर्थर, Babar Azam, Virat Kohli, Shoaib Akhtar, Mickey Arthur, Compares