बैटिंग कोच संजय बांगड़ का अजीब तर्क, 'कीवी बल्‍लेबाजों ने ब्रेक लेकर हमारे गेंदबाजों की लय गड़बड़ा दी'

बैटिंग कोच संजय बांगड़ का अजीब तर्क, 'कीवी बल्‍लेबाजों ने ब्रेक लेकर हमारे गेंदबाजों की लय गड़बड़ा दी'

संजय बांगर का फाइल फोटो

खास बातें

  • बोले- एक विकेट लेकर टेस्‍ट में वापसी कर लेगी टीम इंडिया
  • ग्रीन पार्क के विकेट पर गेंद ने टर्न लेना प्रारंभ कर दिया है
  • बारिश से खेल रुकने और बार-बार के ब्रेक से हमें नुकसान हुआ
कानपुर.:

भारत के बल्लेबाजी कोच संजय बांगड़ ने कहा कि न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों ने पानी पीने के लिये बीच में कई बार ब्रेक्स लिए जिससे उनके गेंदबाजों की लय गड़बड़ाई  लेकिन साथ ही एक विकेट लेने से भारतीय टीम का पहले टेस्ट क्रिकेट मैच में पलड़ा भारी हो जाएगा. कानपुर टेस्‍ट में दूसरे दिन, बारिश के कारण खेल खत्‍म घोषित किए जाते समय न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियम्‍सन (नाबाद 65 ) और टाम लैथम (नाबाद 56) नाबाद थे. इन दोनों ने दूसरे विकेट के लिये अपनी शतकीय साझेदारी के दौरान नियमित ड्रिंक्स इंटरवल के अलावा कई बार पानी मंगवाया.

बांगड़ ने कहा कि रुक-रुककर पानी मंगवाने से उनके स्पिनरों की लय गड़बड़ा गई .उन्होंने दूसरे दिन का खेल बारिश के कारण जल्दी समाप्त होने के बाद संवाददाताओं से कहा, ‘हमने दूसरे दिनजितने ओवर गंवाये हम उन्हें करना पसंद करते. गेंद ने थोड़ा टर्न लेना शुरू कर दिया है. गेंदबाज अच्छी लय में दिख रहे थे. बारिश के कारण खेल रुकने और बीच में रुक-रुक कर ब्रेक लेने से निश्चित रूप से हमारे गेंदबाजों की लय गड़बड़ाई. हमें इससे सतर्क रहने की जरूरत है और यदि कोई इस तरह की चाल चलता है तो हमें उससे सामंजस्य बिठाना होगा.’

बांगड़ से विशेष तौर पर पूछा गया कि क्या कीवी बल्लेबाज विशेष रूप से बायें हाथ के स्पिनर रविंद्र जडेजा की ओवर करने की गति को धीमा करना चाहते थे, उन्होंने कहा, ‘इसमें बहुत ज्यादा गौर करने की जरूरत नहीं है. कुछ क्षेत्र हैं जहां प्रत्येक खिलाड़ी विरोधी खिलाड़ियों पर हावी होना चाहते हैं और यहां तक कि किसी स्तर पर हम भी ऐसा करते. खेल भावना बनी रहनी चाहिए. ’बांगड़ ने कहा कि इस पिच पर रन बनाना आसान नहीं है और न्यूजीलैंड का एक विकेट भारत के पक्ष में मैच का पासा पलट सकता है.

उन्होंने कहा, ‘नए बल्लेबाज को रन बनाने के लिये जूझना पड़ेगा. दूसरे सत्र में हमने अच्छी गेंदबाजी की. स्पिनरों और तेज गेंदबाजों ने बल्लेबाजों को दबाव में रखा. यह विकेट से जुड़ा है. हमें धर्य रखना होगा. हमें एक विकेट के लिये इंतजार करना होगा. दूसरे सत्र में कुछ करीबी अपील की गयी थी. यह उन पर फिर से दबाव बनाने से जुड़ा है.’ बांगड़ ने कहा, ‘विदेशी दौरा करने वाली प्रत्येक टीम कुछ रणनीति के साथ आती है. उन्होंने अच्छी बल्लेबाजी की. अगर आप मैच पर गौर करो तो हम भी इसी तरह की स्थिति में थे. हमारा स्कोर भी एक समय एक विकेट पर 150 रन के आसपास था और जब गेंद पुरानी पड़ी और बल्लेबाज थकने लगे तो आपको विकेट मिल सकता है. इसके बाद यह पूरी तरह से अलग तरह का मैच बन सकता है. जिस तरह से विजय और पुजारा ने हमारे लिये बल्लेबाजी की, विलियमसन भी वैसा ही कर रहा है.’

बांगड़ से पूछा गया कि क्या भारत को तीसरे स्पिनर की कमी खल रही है, उन्होंने कहा, ‘हमने अभी तक 45 के आसपास ओवर किये हैं और इन ओवरों में गेंदबाजों ने अच्छे प्रयास किए. मैच में अभी केवल दो दिन हुए है और पूरे छह सत्र का खेल भी नहीं हुआ. मुझे नहीं लगता है कि हमारे दिमाग में इस तरह की बात आई.’

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com