कप्तान विराट कोहली के साथ केदार जाधव (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:
पुणे में भारत और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की सीरीज का पहला वनडे मैच भारत ने तीन विकेट से जीत लिया. वनडे मैचों के इतिहास में यह चौथी बार हुआ जब कोई भी टीम सबसे ज्यादा रन का पीछा करते हुए मैच जीती. टीम इंडिया के लिए केदार जाधव ने वनडे का छठा सबसे तेज शतक लगाया और जीत में अहम योगदान दिया.
इंग्लैंड की ओर से रखे गए 350 रनों के विशाल स्कोर का टीम इंडिया ने बखूबी पीछा किया. जो रूट ने सबसे ज्यादा 78 रन बनाए, जबकि जेसन रॉय ने 73 और बेन स्टोक्स ने 62 रनों की पारी खेली. लक्ष्य का पीछा करने के दौरान भारत ने जब 63 रन के स्कोर पर चार विकेट गवां दिये थे, तब केदार जाधव और विराट कोहली ने 200 रन की साझेदारी करके मैच को टीम इंडिया के पक्ष में मोड़ दिया. कोहली ने 122 रन, तो जाधव ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करके 65 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया. उन्होंने 76 गेंदों में 120 रन ठोके. इस पारी के लिए उन्हें मैन ऑफ़ द मैच चुना गया.
केदार जाधव ने मैच के बाद क्रिकेट कमेंटेटर वीरेंद्र सहवाग, कपिल देव और जतिन सप्रू से अपनी पारी के बारे में बातचीत की. आइए जानते हैं कि केदार जाधव ने अपनी फिटनेस, विराट कोहली और वीरेंद्र सहवाग के बारे में क्या कहा...
जतिन सप्रू : केदार, आप बताइए जब आप बल्लेबाजी करने आए तब आपकी सोच किस तरह की थी?
केदार जाधव : जब मैं आया उससे पहले मैं इंग्लैंड टीम की बल्लेबाजी देख चुका था. इंग्लैंड के दो-तीन बल्लेबाज़ों ने ऐसे शॉट लगाए जिससे लगा कि आज का विकेट बहुत अच्छा है. मोईन अली ने इतनी आसानी से पुल शॉट खेले, उससे पता चल गया कि विकेट में शॉट्स मारने के लिए बहुत टाइम मिल रहा है. मैंने खुद ऑफ स्पिन डाली, तो बॉल जरा सी भी नहीं घूमी. मुझे लगा कि स्पिनर को भी कोई मदद नहीं मिल रही है. फिर मैंने सोचा कि बहुत उत्तेजित होकर शॉट नहीं खेलना है. बीच बीच में सिंगल लेकर स्ट्राइक रोटेट करूंगा. विराट ने बहुत ज्यादा मदद की और हर बार बोलते रहे कि तुमने पहले भी कई बार 40-50 रन बनाकर मैच छोड़े हैं, तो आज कोशिश करते हैं कि लंबा खेलेंगे और मैच जिताएंगे.
वीरेंद्र सहवाग : जब विराट कोहली आपको समझा रहे थे तब आपको क्या लगा?
केदार जाधव : जैसे ही मैं 40 के आसपास पहुंच गया, तो मैंने खुद से कहा कि मुझे मानकर चलना है कि जैसे मैं अभी बल्लेबाजी करने आया हूं और यह भी कि यहां से मुझे 40 रन और बनाने हैं. जैसे-जैसे खेलते चला गया तो बहुत आसानी से बाउंड्री मिलने लगीं, इसलिए मैं और ज्यादा खतरा लेना नहीं चाह रहा था, उसकी वजह से अच्छा बैलेंस रहा.
जतिन सप्रू : आपने कहा कि एक दौर आया जब विराट के साथ दौड़ना बहुत मुश्किल हो गया था. जब आप को क्रैम्प आया, क्या तब आपने सोचा कि अब बड़े शॉट्स खेलने चाहिए?
केदार : मैं सोच रहा था कि मैं थोड़ी देर के लिए बाहर चला जाऊं और फिर वापस आकर बैटिंग करूं, लेकिन अंदर से संदेश यही था कि अगर बाहर जाएगा तो क्रैम्प और बढ़ जाएगा और बोला गया कि जितना आगे खेल सकता है खेलो, 20-30 रन के लिए बैटिंग कर लो. मैं सोच रहा था कि अगर एक ही रन लूंगा तो ज्यादा एफर्ट करना पड़ेगा. फिर मैंने सोचा कि लंबे शॉट्स मारूंगा और भागने के लिए समय मिल जाएगा. विराट कुछ देर पहले आउट हुए थे और ऐसा नहीं लगना चाहिए था कि हम डिफेंसिव हो गए हैं और जो मोमेंटम हमने बनाया था वह चला गया है, इसीलिए मैंने आगे आकर दो तीन शॉट्स मारे और विकेट अच्छा था और वह चलता रहा.
कपिल देव : क्या आपको लगता है कि आज की पारी के बाद आपको फिटनेस पर ज्यादा ध्यान देना चाहिए क्योंकि विराट ने जो अपना स्टैंडर्ड सेट किया है वह चाहता है कि टीम भी ऐसा ही करे.
केदार जाधव : बिल्कुल, मुझे सौ टका फिटनेस बेहतर करने की जरूरत है लेकिन मैं कहूंगा कि विराट कोहली ने जो स्टैंडर्ड सेट किया है वह कोई नहीं कर सकता, चाहे वह फिटनेस में हो या गेम में. आदमी को अपनी व्यक्तिगत क्षमता पता होनी चाहिए. अपनी फिटनेस बेहतर करने के लिए मैं पूरी कोशिश करूंगा.
जतिन सप्रू : आप तो असली हीरो बन गए 125 करोड़ भारतीयों के लिए...
जाधव : मैच आज थोड़ा अलग मूड में था, मैं भी पूरी तरह फोकस था. मुझे विचलित नहीं होना था और 2010 से जब मैंने आईपीएल खेलना शुरू किया और वीरू पाजी ही एक कारण थे जिसके लिए मैं दिल्ली डेयर डेविल्स के लिए खेला. जब से क्रिकेट खेलना शुरू किया है तब से वीरू पाजी को देखता हूं, कितने आराम से वह छक्के मार देते हैं और मैं यही कोशिश करता रहता हूं कि नेट में सिर्फ मारना है और मारते-मारते यहां तक पहुंच गया हू.
इंग्लैंड की ओर से रखे गए 350 रनों के विशाल स्कोर का टीम इंडिया ने बखूबी पीछा किया. जो रूट ने सबसे ज्यादा 78 रन बनाए, जबकि जेसन रॉय ने 73 और बेन स्टोक्स ने 62 रनों की पारी खेली. लक्ष्य का पीछा करने के दौरान भारत ने जब 63 रन के स्कोर पर चार विकेट गवां दिये थे, तब केदार जाधव और विराट कोहली ने 200 रन की साझेदारी करके मैच को टीम इंडिया के पक्ष में मोड़ दिया. कोहली ने 122 रन, तो जाधव ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करके 65 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया. उन्होंने 76 गेंदों में 120 रन ठोके. इस पारी के लिए उन्हें मैन ऑफ़ द मैच चुना गया.
केदार जाधव ने मैच के बाद क्रिकेट कमेंटेटर वीरेंद्र सहवाग, कपिल देव और जतिन सप्रू से अपनी पारी के बारे में बातचीत की. आइए जानते हैं कि केदार जाधव ने अपनी फिटनेस, विराट कोहली और वीरेंद्र सहवाग के बारे में क्या कहा...
जतिन सप्रू : केदार, आप बताइए जब आप बल्लेबाजी करने आए तब आपकी सोच किस तरह की थी?
केदार जाधव : जब मैं आया उससे पहले मैं इंग्लैंड टीम की बल्लेबाजी देख चुका था. इंग्लैंड के दो-तीन बल्लेबाज़ों ने ऐसे शॉट लगाए जिससे लगा कि आज का विकेट बहुत अच्छा है. मोईन अली ने इतनी आसानी से पुल शॉट खेले, उससे पता चल गया कि विकेट में शॉट्स मारने के लिए बहुत टाइम मिल रहा है. मैंने खुद ऑफ स्पिन डाली, तो बॉल जरा सी भी नहीं घूमी. मुझे लगा कि स्पिनर को भी कोई मदद नहीं मिल रही है. फिर मैंने सोचा कि बहुत उत्तेजित होकर शॉट नहीं खेलना है. बीच बीच में सिंगल लेकर स्ट्राइक रोटेट करूंगा. विराट ने बहुत ज्यादा मदद की और हर बार बोलते रहे कि तुमने पहले भी कई बार 40-50 रन बनाकर मैच छोड़े हैं, तो आज कोशिश करते हैं कि लंबा खेलेंगे और मैच जिताएंगे.
वीरेंद्र सहवाग : जब विराट कोहली आपको समझा रहे थे तब आपको क्या लगा?
केदार जाधव : जैसे ही मैं 40 के आसपास पहुंच गया, तो मैंने खुद से कहा कि मुझे मानकर चलना है कि जैसे मैं अभी बल्लेबाजी करने आया हूं और यह भी कि यहां से मुझे 40 रन और बनाने हैं. जैसे-जैसे खेलते चला गया तो बहुत आसानी से बाउंड्री मिलने लगीं, इसलिए मैं और ज्यादा खतरा लेना नहीं चाह रहा था, उसकी वजह से अच्छा बैलेंस रहा.
जतिन सप्रू : आपने कहा कि एक दौर आया जब विराट के साथ दौड़ना बहुत मुश्किल हो गया था. जब आप को क्रैम्प आया, क्या तब आपने सोचा कि अब बड़े शॉट्स खेलने चाहिए?
केदार : मैं सोच रहा था कि मैं थोड़ी देर के लिए बाहर चला जाऊं और फिर वापस आकर बैटिंग करूं, लेकिन अंदर से संदेश यही था कि अगर बाहर जाएगा तो क्रैम्प और बढ़ जाएगा और बोला गया कि जितना आगे खेल सकता है खेलो, 20-30 रन के लिए बैटिंग कर लो. मैं सोच रहा था कि अगर एक ही रन लूंगा तो ज्यादा एफर्ट करना पड़ेगा. फिर मैंने सोचा कि लंबे शॉट्स मारूंगा और भागने के लिए समय मिल जाएगा. विराट कुछ देर पहले आउट हुए थे और ऐसा नहीं लगना चाहिए था कि हम डिफेंसिव हो गए हैं और जो मोमेंटम हमने बनाया था वह चला गया है, इसीलिए मैंने आगे आकर दो तीन शॉट्स मारे और विकेट अच्छा था और वह चलता रहा.
कपिल देव : क्या आपको लगता है कि आज की पारी के बाद आपको फिटनेस पर ज्यादा ध्यान देना चाहिए क्योंकि विराट ने जो अपना स्टैंडर्ड सेट किया है वह चाहता है कि टीम भी ऐसा ही करे.
केदार जाधव : बिल्कुल, मुझे सौ टका फिटनेस बेहतर करने की जरूरत है लेकिन मैं कहूंगा कि विराट कोहली ने जो स्टैंडर्ड सेट किया है वह कोई नहीं कर सकता, चाहे वह फिटनेस में हो या गेम में. आदमी को अपनी व्यक्तिगत क्षमता पता होनी चाहिए. अपनी फिटनेस बेहतर करने के लिए मैं पूरी कोशिश करूंगा.
जतिन सप्रू : आप तो असली हीरो बन गए 125 करोड़ भारतीयों के लिए...
जाधव : मैच आज थोड़ा अलग मूड में था, मैं भी पूरी तरह फोकस था. मुझे विचलित नहीं होना था और 2010 से जब मैंने आईपीएल खेलना शुरू किया और वीरू पाजी ही एक कारण थे जिसके लिए मैं दिल्ली डेयर डेविल्स के लिए खेला. जब से क्रिकेट खेलना शुरू किया है तब से वीरू पाजी को देखता हूं, कितने आराम से वह छक्के मार देते हैं और मैं यही कोशिश करता रहता हूं कि नेट में सिर्फ मारना है और मारते-मारते यहां तक पहुंच गया हू.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
भारत Vs इंग्लैंड, वनडे सीरीज, विराट कोहली, एमएस धोनी, केदार जाधव, India Vs England, ODI Series, Kedar Jadhav, MS Dhoni, Cricket News In Hindi