विज्ञापन

' यह कैसा फैसला...', पोंटिंग और कार्तिक ने दोनों ने उठाया भारतीय प्रबंधन के इस फैसले पर सवाल

England vs India: खेल में अक्सर एक फैसला बहुत कुछ बयां कर देता है. और पहले दिन लिए गए इसी फैसले ने भारतीय प्रबंधन की मनोदशा को सामने ला दिया

' यह कैसा फैसला...', पोंटिंग और कार्तिक ने दोनों ने उठाया भारतीय प्रबंधन के इस फैसले पर सवाल
Eng vs Ind 4th Test:
  • इंग्लैंड के खिलाफ मैनचेस्टर टेस्ट में भारत ने लगातार चौदहवीं बार टॉस हारा है
  • इंग्लैंड ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी करने का मौका दिया था
  • यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल ने मिलकर भारत को शुरुआती 94 रन जोड़े थे
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

England vs India: इंग्लैंड के खिलाफ मैनचेस्टर में टॉस के मामले में टीम इंडिया की बदनसीबी जारी रही. और यह लगातार 14वीं बार रहा, जब भारत टॉस हारा. इंग्लैंड ने टॉस जीतकर भारत को पहले बैटिंग थमाई, तो ओपनर यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) और   केएल राहुल (KL Rahul) ने टीम को शानदार शुरुआत देते हुए 94 रन जोड़ दिए, लेकिन जल्द ही स्कोर 3 विकेट पर 103 हो गया. फिर साई सुदर्शन स्कोर को पारी के 74वें ओवर तक 4 विकेट पर 235 तक ले गए, लेकिन जब दूसरी नई गेंद से पहले करीब सात ओवर और करीब एक घंटे का खेल बाकी था, तो तमाम फैंस और पूर्व दिग्गज वॉशिंगटन सुंदर की जगह शार्दूल ठाकुर को बैटिंग के लिए आता देख हैरान रन गए. कमेंट्री कर रहे रिकी पोंटिंग और भारतीय पूर्व विकेटकीपर दिनेश कार्तिक ने फैसले पर बहुत ही हैरानी जताई. 

पोंटिंग ने कहा, 'मैं वॉशिंगटन सुदंर से पहले ठाकुर को पहले भेजे जाने के पीछे के वजह को अभी भी समझने की कोशिश कर रहा हूं. मुझे यह  फैसला बिल्कुल भी समझ नहीं आया. आप जरा औसत देखिए. सुंदर का औसत करीब 39 का ह, तो शार्दुल का औसत 17 से भी नीचे का है. इसके बावजूद उन्हें ऊपर नहीं भेजा जा रहा है. ठाकुर सही नाइटवॉचमैच नहीं हैं.'

'कार्तिक बोले, बहुत ही हैरान हूं'

वहीं, पोंटिंग के बाद माइक का जिम्मा संभालने वाले पूर्व स्टंपर दिनेश कार्तिक ने भी भारत के बैटिंग ऑर्डर पर हैरानी जताते हुए कहा कहा, 'मैं भी इस फैसले से बहुत हैरान हूं. मैं सोच रहा था कि वॉशिंगटन ने कितनी उम्दा बैटिंग की है. और ऐसा इसी सीरीज में नहीं, बल्कि पिछली शृंखलाओं में भी ऐसा ही रहा है. लेकिन सुंदर हालिया मैचों में सुंदर बाकी बल्लेबाजों के साथ मिलकर बढ़िया खेले हैं. पुछल्लों के साथ वह उतने असरदार नहीं रहे हैं.'
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com