बीसीसीआई प्रमुख अनुराग ठाकुर (फाइल फोटो)
नई दिल्ली.:
भारत के खिलाफ जावेद मियांदाद की टिप्पणी पर बीसीसीआई अध्यक्ष अनुराग ठाकुर ने मंगलवार को कहा कि पाकिस्तान का यह पूर्व क्रिकेट कप्तान लड़ाई के मैदान और क्रिकेट के मैदान पर अपने देश के हार और जीत के रिकार्ड से अब तक सदमे में है. नियंत्रण रेखा के पार भारत के लक्षित हमले (सर्जिकल स्ट्राइक) के बाद मियांदाद ने कहा था कि पाकिस्तान भारत के खिलाफ जंग के लिए पूरी तरह से तैयार है.
बीजेपी सांसद और बीसीसीआई प्रमुख ठाकुर ने कहा, ‘पाकिस्तान अब तक 1965, 1971 और करगिल की लड़ाई में भारत के हाथों लगे सदमे से नहीं उबर पाया है. मियांदाद के साथ भी ऐसा ही है जो विश्व कप इतिहास में एक बार भी भारत को नहीं हरा पाने से सदमे में है. अगर जरूरत पड़ी तो भारत एक बार फिर पाकिस्तान को धूल चटाने को तैयार है, फिर चाहे लड़ाई का मैदान हो या क्रिकेट का मैदान.’मियांदाद पर निशाना साधते हुए ठाकुर ने कहा कि इस पूर्व कप्तान को अपने रिश्तेदारों और अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम से बाहर निकलने के लिए कहना चाहिए.
ठाकुर ने कहा, ‘मियांदाद अगर अपने लोगों को लेकर इतना आश्वस्त है तो उसे दाऊद को भारत वापस आने के लिए कहना चाहिए. वह ऐसा क्यों नहीं करता. हमने हमेशा पाकिस्तान को हराया है और भविष्य में दोबारा ऐसा करेंगे.’ बीसीसीआई प्रमुख पहले ही मौजूदा हालात में पाकिस्तान के साथ क्रिकेट संबंध दोबारा शुरू करने से इनकार कर चुके हैं.
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
बीजेपी सांसद और बीसीसीआई प्रमुख ठाकुर ने कहा, ‘पाकिस्तान अब तक 1965, 1971 और करगिल की लड़ाई में भारत के हाथों लगे सदमे से नहीं उबर पाया है. मियांदाद के साथ भी ऐसा ही है जो विश्व कप इतिहास में एक बार भी भारत को नहीं हरा पाने से सदमे में है. अगर जरूरत पड़ी तो भारत एक बार फिर पाकिस्तान को धूल चटाने को तैयार है, फिर चाहे लड़ाई का मैदान हो या क्रिकेट का मैदान.’मियांदाद पर निशाना साधते हुए ठाकुर ने कहा कि इस पूर्व कप्तान को अपने रिश्तेदारों और अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम से बाहर निकलने के लिए कहना चाहिए.
ठाकुर ने कहा, ‘मियांदाद अगर अपने लोगों को लेकर इतना आश्वस्त है तो उसे दाऊद को भारत वापस आने के लिए कहना चाहिए. वह ऐसा क्यों नहीं करता. हमने हमेशा पाकिस्तान को हराया है और भविष्य में दोबारा ऐसा करेंगे.’ बीसीसीआई प्रमुख पहले ही मौजूदा हालात में पाकिस्तान के साथ क्रिकेट संबंध दोबारा शुरू करने से इनकार कर चुके हैं.
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
सर्जिकल स्ट्राइक, लक्षित हमले, बीजेपी सांसद, बीसीसीआई अध्यक्ष, अनुराग ठाकुर, जावेद मियांदाद, Surgical Strike, BJP MP, BCCI Chief, Anurag Thakur, Javed Miandad