विज्ञापन
This Article is From Feb 25, 2013

सेंट जॉर्ज एकदिवसीय : वेस्टइंडीज ने मैच, शृंखला अपने नाम की

सेंट जॉर्ज: अनुभवी बल्लेबाज रामनरेश सरवन ने तीन साल बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में शतक लगाकर अपने करियर के खत्म होने की आशंकाओं पर रविवार को विराम लगा दिया।

सरवन (नाबाद 120) की शतकीय पारी की बदौलत वेस्टइंडीज ने रविवार को खेले गए तीन मैचों की एकदिवसीय शृंखला के दूसरे मैच में जिम्बाब्वे को सात विकेट से हरा दिया। इस तरह से वेस्टइंडीज ने 2-0 की अजेय बढ़त बना ली।

इससे पहले सरवन ने वर्ष 2010 में दोयम दर्जे वाली आयरलैंड टीम के खिलाफ शतक लगाया था।

जिम्बाब्वे से मिले 274 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज टीम ने 49 ओवरो में तीन विकेट खोकर जीत हासिल कर ली। सरवन ने 143 गेंदों का सामना करते हुए नौ चौके और दो छक्के लगाए।

पारी की शुरुआत करने आए केरन पॉवेल और सरवन ने टीम को बेहतरीन शुरूआत देते हुए पहले विकेट के लिए 111 रन जोड़े।

वेस्टइंडीज को पहला झटका 111 रनों के कुल योग पर पॉवेल के रूप में लगा। उन्होंने 81 गेंदों में 57 रनों की पारी खेली। इसमें चार चौके और दो छक्के शामिल हैं।

पॉवेल के आउट होने पर खेलने आए डेरेन ब्रावो खाता खोले बगैर पवेलियन लौटे। इसके बाद नरसिंह देवनरेन और सरवन ने तीसरे विकेट के लिए 108 रनों की साझेदारी की। देवनरेन 219 रनों के कुल योग पर 42 रन बनाकर आउट हुए।

इसके बाद वेस्टइंडीज का कोई विकेट नहीं गिरा और कीरन पोलार्ड (नाबाद 41) ने सरवन के साथ चौथे विकेट के लिए 55 रनों की साझेदारी करते हुए टीम को जीत दिला दी।

पोलार्ड ने 20 गेंदों की तूफानी पारी में चार चौके और दो छक्के जड़े। जिम्बाब्वे की ओर से हेम्लिटन मासाकाद्जा ने दो विकेट हासिल किए।

इससे पहले, टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी जिम्बाब्वे की टीम ने निर्धारित 50 ओवरों में क्रैग इर्विन (80), मासाकाद्जा (60) और वुसी सिबांदा के 50 रनों की मदद से 273 रन बनाए। जिम्बाब्वे की ओर से चौथे विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी हुई। इर्विन और मासाकाद्जा ने चौथे विकेट के लिए 110 रन जोड़े।

इनके अवाला मेल्कम वॉलर ने 26, रेगिस चाक्वा ने 15 रन बनाए। वेस्टइंडीज की ओर से ड्वेन ब्राबो ने 43 रन देकर 6 विकेट हासिल किए। ब्रावो को शानदार गेंदबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सेंट जॉर्ज एकदिवसीय, West Indies, वेस्टइंडीज, मैच, शृंखला
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com