विज्ञापन
This Article is From Sep 06, 2016

WIvsPAK : पाकिस्तान के खिलाफ क्रेग ब्रैथवेट वनडे, तो लुइस एवं पॉवेल टी-20 टीम में शामिल

WIvsPAK : पाकिस्तान के खिलाफ क्रेग ब्रैथवेट वनडे, तो लुइस एवं पॉवेल टी-20 टीम में शामिल
एविन लेविस (फाइल फोटो)
पोर्ट ऑफ स्पेन: वेस्टइंड़ीज ने पाकिस्तान के खिलाफ होने वाली वनडे और टी-20 सीरीज के लिए टीम की घोषणा कर दी है. टेस्ट टीम का हिस्सा रहे क्रेग ब्रैथवेट को पहली बार वनडे टीम में जगह मिली है. टी-20 टीम में भी दो नए खिलाड़ियों रोवमैन पॉवेल और निकोलस पूरन को शामिल किया है.

टी-20 विश्वकप विजेता टीम का हिस्सा रहे सलामी बल्लेबाज क्रिस गेल चयन के लिए उपलब्ध नहीं थे और लिंडल सिमंस को चोट के कारण टीम से बाहर रहना पड़ा है. टी-20 टीम में जेरोम टेलर और चाडविक वाल्टन को भी जगह मिली है.

ब्रैथेवट के अलावा भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज में पदार्पण करने वाले अल्जारी जोसेफ भी पहली बार वनडे टीम में शामिल किए गए हैं. इन दोनों के अलावा एविन लुइस भी वनडे टीम में जगह बनाने में सफल हुए हैं. आंद्रे फ्लेचर और जेरोन टेलर को वनडे टीम से बाहर जाना पड़ा है.

विंडीज की वनडे और टी-20 टीमें :
वनडे : जेसन होल्डर (कप्तान), सुलेमन बेन, कार्लोस ब्रैथवेट, क्रेग ब्रैथवेट, डेरेन ब्रावो, जोंथन कार्टर, जॉनसन चार्ल्स, शेनन गैब्रियल, अल्जारी जोसेफ, एविन लुइस, सुनील नरायण, एशेल नर्स, कीरन पोलार्ड, दिनेश रामदीन, मार्लन सैमुअल्स.

टी-20 : कार्लोस ब्रैथवेट (कप्तान), सैम्युअल बद्री, ड्वेन ब्रावो, जोनसन चार्ल्स, आंद्रे फ्लेचर, जेसन होल्डर, एविन लुइस, सुनील नारायण, कीरन पोलार्ड, निकोलस पूरन, रोवमैन पावेल, आंद्रे रसेल, मार्लन सैमुअल्स, जेरोम टेलर, चाडविक वाल्टन.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
वेस्टइंडीज बनाम पाकिस्तान, क्रिकेट, क्रेग ब्रैथवेट, वनडे सीरीज, टी-20, एविन लेविस, West Indies Vs Pakistan, Cricket, Kraigg Brathwaite, ODI Series, Evin Lewis
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com