
WI vs IND 2nd Test Day 3: जमैका के सबीना पार्क स्टेडियम में खेले जा रहे भारत और वेस्टइंडीज के बीच आखिरी टेस्ट मैच खेला जा रहा है. टीम इंडिया की पहली पारी 416 के जवाब में वेस्टइंडीज की पहली 117 रन पर ही सिमटी गई. इस तरह पहली पारी के आधार पर टीम इंडिया को 299 रन की बढ़त मिली. विराट कोहली एंड टीम ने अपनी दूसरी पारी चार विकेट गंवाकर 168 रन पर घोषित की और वेस्टइंडीज को जीत के लिए 468 रन का लक्ष्य दिया है. तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक वेस्टइंडीज की टीम ने अपनी दूसरी पारी में दो विकेट के नुकसान पर 45 रन बना लिए हैं. डेरेन ब्रावो 18 और शमारा ब्रूक्स 4 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं. फिलहाल विंडीज को जीत के लिए 423 रन की दरकार है. जोकि टेस्ट क्रिकेट के लिहाज से काफी चुनौती पूर्ण माना जाता है.
468 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी विंडीज टीम शुरुआत में ही लड़खड़ाती हुई नजर आई. नौ रन पर इशांत शर्मा ने विंडिज को पहला झटका दिया. सलामी बल्लेबाज क्रेग ब्रैथवेट को इशांत शर्मा ने विकेटकीपर ऋषभ पंत के हाथों कैच करवाकर टीम को पहली सफलता दिलाई. क्रेग ब्रैथवेट सिर्फ तीन रन बनाकर पवेलियन लौटे. भारतीय गेंदबाज दूसरी पारी में भी विंडीज के बल्लेबाजों पर हावी नजर आए. मोहम्मद शमी ने जॉन कैंपबेल को स्लिप में कप्तान कोहली हाथों कैच कराकर टीम इंडिया को दूसरी सफलता दिलाई. जॉन कैंपबेल 16 रन बनाकर पवेलियन लौटे.
विकेट पतन : 9/1 (क्रैग ब्राथवेट 2.3 ओवर), 37/2 (जॉन कैंपबेल 7.4 ओवर)
लंच से पहले मेजबान टीम की पहली पारी लंच से करीब आधा घंटे पहले 117 रन पर समेटने के बाद भारत ने मेजबानों को फॉलोऑन न देकर दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने का फैसला किया. और भारत की शुरुआत खराब रही, जब उसने अपना पहला विकेट मयंक अग्रवाल के रूप में जल्द ही गंवा दिया है, जो सिर्फ 4 रन ही बिना सके. मयंक को केमार रोच ने एलीबीडब्ल्यू आउट किया. लंच के समय भारत का स्कोर 1 विकेट पर 16 रन था. तब केएल राहुल 6 व चेतेश्वर पुजारा 5 पर थे.
That's a wrap. West Indies bowled out for 117. #TeamIndia will walk out to bat again, lead by 299 runs #WIvIND pic.twitter.com/TKiOtiEjn8
— BCCI (@BCCI) September 1, 2019
इससे पहले विंडीज टीम 117 रन पर सिमट गई और पहली पारी के आधार पर भारत ने 299 रन की बढ़त हासिल की. तीसरे दिन विंडीज ने अपने शनिवार के स्कोर 7 विकेट पर 87 रन से आगे खेलना शुरू किया. आउट होने वाले पहले बल्लेबाज रहकीम कॉर्नवाल रहे, जिन्हें मोहम्मद शमी ने आउट किया. वहीं पहला टेस्ट खेल रहे विकेटकीपर हैमिल्टन भी ज्यादा देर नहीं जम सके, तो केमार रोच को रवींद्र जडेजा ने आउट कर विंडीज की पारी 117 रनों पर समेट दी. भारत के लिए बुमराह ने छह, शमी ने दो, जबकि ईशांत और जडेजा ने एक -एक विकेट लिया.
150th Test wicket for @MdShami11 - West Indies 8 down now #TeamIndia #WIvIND pic.twitter.com/pXCs7tKebY
— BCCI (@BCCI) September 1, 2019
खेल के दूसरे दिन की बात करें, तो विराट कोहली की अगुवाई में भारतीय टीम ने दूसरे टेस्ट पर अपनी पकड़ मजबूत कर ली है. टीम इंडिया ने दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन हनुमा विहारी (111) के पहले शतक और इशांत शर्मा (57) अर्धशतक की मदद से पहली पारी में 416 रन बनाए. इसके बाद जब टीम इंडिया गेंदबाजी के लिए मैदान में उतरी तो जसप्रीत बुमराह की लाइन लेंथ के सामने विंडीज टीम बुरी तरह से हत्थे से उखड़ गई. बुमराह ने दूसे दिन का खेल खत्म होने तक हैट्रिक समेत अब तक 6 विकेट लिए और वेस्टइंडीज को पूरी तरह से बैकफुट पर धकेल दिया.
विंडीज के विकेट पतन - 9-1 (जॉन कैम्बल 6.4), 13-2 (डेरेन ब्रावो 8.2), 13-3 (शैमर ब्रुक्स 8.3), 13-4 (रोस्टन चेस 8.4), 22-5 (क्रेग ब्राथवेट 12.5), 67-6 (शिमरॉन हेटमेयर 25), 78-7 (जेसन होल्डर 28.1), 97-8 (रहकीम, 37.1), 117-9 (हैमिल्टन, 46.3), 117-10 (रोच, 47.1)
Hat-trick for Jasprit Bumrah ????????????#WIvIND pic.twitter.com/JkTCeVLnfB
— Brutal Batsman (@BrutalBatsman) August 31, 2019
इससे पहले लंच तक भारत ने सात विकेट पर 336 रन बनाए. दूसरे दिन के खेल का आकर्षण हनुमा विहारी के 111 और इशांत शर्मा के 57 रन रहे. इनकी कोशिशों से टीम इंडिया अपनी पहली पारी में 416 का मजबूत स्कोर खड़ा करने में कामयाब रही.
विकेट पतन: 32-1 (केएल राहुल, 6.5), 46-2 (चेतेश्वर, 16.5), 115-3 (मयंक, 40.5), 164-4 (अजिंक्या रहाणे, 59.5), 202-5 (विराट कोहली, 72.1), 264-6 (पंत, 90.1), 302-7 (जडेजा 110.1), 414-8 (इशांत 138.4), 416-9 (शमी 139.2), 416-10 (हनुमा विहारी 140.1).
चलिए दूसरे टेस्ट के लिए दोनों देशों की इलेवन पर नजर दौड़ा लीजिए:
विंडीज: जेसन होल्डर (कप्तान), क्रेग ब्रैथवेट, जॉन कैंपबेल, शमाह ब्रूक्स डारेन ब्रावो, जैहमार हैमिल्टन (विकेटकीपर), शिमरोन हेटमायर, रहकीम कॉर्नवाल, रॉस्टन चेज, केमार रॉच और शेनन गैब्रियल
भारत: विराट कोहली (कप्तान), केएल राहुल, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, हनुमा विहारी, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, ईशांत शर्मा, मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह
VIDEO: धोनी के संन्यास पर युवा क्रिकेटरों की राय जान लीजिए.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं