
West Indies vs India 2nd Test Day 1: रहकीम कॉर्नवाल (heaviest cricketer)
खास बातें
- कभी देखा है इतना वजनी टेस्ट क्रिकेटर !!
- ये वजन..और ये कमाल !
- 140 किग्रा रहकीम के फौलादी इरादे!!
भारत के खिलाफ सबीना पार्क में शुरू हुए दूसरे टेस्ट में वेस्टइंडीज (West Indies Cricket team) के रहकीम कॉर्नवाल का इंतजार आखिरकार खत्म हो ही गया. दुनिया के सबसे वजनी क्रिकेटर रहकीम कॉर्नवाल (Cornwall West Indies cricketer) विंडीज के खिलाफ पिछले टेस्ट में दुनिया भर में चर्चा का विषय बन गए थे. सभी उनकी कद काठी और वजन को लेकर हैरान था और चर्चा हो रही थी कि आखिरकार इतना वजनी क्रिकेटर कैसे क्रिकेट खेल सकता है. रहकीम कॉर्नवाल (Cornwall West Indies cricketer) पर पहले टेस्ट में सभी की नजरें थीं, लेकिन उन्हें एंटिगा में मौका नहीं ही मिला. बहरहाल, भारत के खिलाफ टेस्ट कैप हासिल करते ही कॉर्नवाल 142 साल के इतिहास में टेस्ट खेलने वाले सबसे वजनी क्रिकेटर (heaviest cricketer) बन गए.
v ????????#WIvIND Maroon fans! Join us as we welcome our debutants Rahkeem Cornwall & Jahmar Hamilton to the #MenInMaroon
— Windies Cricket (@windiescricket) August 30, 2019
#ItsOurGame#WTCpic.twitter.com/erRNMGNuT8
यह भी पढ़ें: मुख्य चयनकर्ता ने किया खुलासा, कब एमएस धोनी कहेंगे क्रिकेट को अलविदा
लेकिन दूसरे टेस्ट में रहकीम कॉर्नवाल (heaviest cricketer) का लंबा इंतजार खत्म हो गया. जैसे ही टॉस के बाद उनका नाम इलेवन में टीवी स्क्रीन पर प्रदर्शित हुआ, तो रहकीम एक बार फिर से चर्चा का विषय बन गए. कैमरे ने अच्छा खासा उन्हें कैद किया और कमेंटेटर उन पर चर्चा करते दिखाई पड़े. रहकीम कॉर्नवाल पहले टेस्ट से ही अपने खेल से ज्यादा अपनी लंबाई और वजन को लेकर चर्चा में बने हुए थे. रहकीम (Cornwall West Indies cricketer) का वजन इतना ज्यादा है कि जिसे सुनकर आपको यकीन ही नहीं होगा कि इतनी वजनी आदमी भी क्रिकेट खेल सकता है. और वह भी अंतरराष्ट्रीय, लेकिन रहकीम कॉर्नवाल (Rahkeem Cornwall) ने वजनदार लोगों को भी प्रेरणा दी है कि यहां सारा खेल मन के वजन का है. और इच्छाशक्ति
Cornwall gets the game, Missing Shaw already #wivIndpic.twitter.com/o8D8jWpD5j
— Monica (@monicas004) August 30, 2019
यह भी पढ़ें: अंबाती रायुडू का यू-टर्न, संन्यास का फैसला वापस लेकर खुद को चयन के लिए उपलब्ध बताया
55 प्रथमश्रेणी मैच खेल चुके ऑलराउंडर रहकीम ने अभी तक 2224 रन बनाए हैं.साथ ही, ऑफ स्पिन करने वाले रहकीम ने 260 विकेट भी अपने नाम किए हैं. नेशनल टीम में एंट्री में रुकावट बना उनका वजन पिछले कुछ समय से ओर अधिक बढ़ गया है, उनके बढ़ते वजन को देखते हुए ही बोर्ड टीम में उनकी घोषणा को टालते रहा, लेकिन अपने लगातार बेहतरीन प्रदर्शन से उन्होंने सेलेक्टरों को चयन करने पर मजबूर कर ही दिया. और पहले टेस्ट में अनदेखी के बाद अब रहकीम कॉर्नवाल ने सेलेक्टरों को दूसरे टेस्ट में भी चयन के लिए मजबूर कर ही दिया.
यह भी पढ़ें: इसलिए कुलदीप व युजवेंद्र को रखा गया दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टीम से बाहर
इसी के साथ ही उन्होंने टेस्ट क्रिकेट इतिहास के पिछले सबसे वजनी क्रिकेटर का रिकॉर्ड तोड़ दिया. रहकीम से पहले यह रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के वैरविक ऑर्मस्ट्रांग के नाम पर था. उनका वजन 133 से 139 किग्रा का था. वैरविक 1902 से 1921 के बीच ऑस्ट्रेलिया के लिए 50 टेस्ट मैच खेले. वैरविक ऑर्मस्ट्रांग दाएं हाथ के बल्लेबाज थे. 13 जुलाई 1947 को उनका 68 साल की उम्र में निधन हो गया था.
VIDEO: धोनी के संन्यास पर युवा क्रिकेटरों के विचार सुन लीजिए.
निश्चित ही, ऑलराउंडर रहकीम जब बॉलिंग या बैटिंग के लिए मैदान पर उतरेंगे, तो वह दोनों ही विभागों में आकर्षण का केंद्र और चर्चा का विषय होंगे.