विज्ञापन
This Article is From Nov 01, 2017

शेन डाउरिच की सर्वश्रेष्ठ पारी की बदौलत वेस्टइंडीज ने जिंबाब्वे पर बढ़त बनाई

विकेटकीपर बल्लेबाज शेन डाउरिच के करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी और कप्तान जेसन होल्डर के साथ उनकी अटूट शतकीय साझेदारी ने वेस्टइंडीज ने जिंबाब्वे के खिलाफ दूसरे क्रिकेट टेस्ट के तीसरे दिन बढ़त हासिल की

शेन डाउरिच की सर्वश्रेष्ठ पारी की बदौलत वेस्टइंडीज ने जिंबाब्वे पर बढ़त बनाई
फाइल फोटो
बुलवायो: विकेटकीपर बल्लेबाज शेन डाउरिच के करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी और कप्तान जेसन होल्डर के साथ उनकी अटूट शतकीय साझेदारी ने वेस्टइंडीज ने जिंबाब्वे के खिलाफ दूसरे क्रिकेट टेस्ट के तीसरे दिन बढ़त हासिल की. वेस्टइंडीज की टीम सलामी बल्लेबाज कीरन पावेल (90) के अर्धशतक के बावजूद आफ स्पिनर सिकंदर रजा (82 रन पर पांच विकेट) की उम्दा गेंदबाजी के सामने 230 रन पर सात विकेट गंवाने के बाद संकट में थी. 

यह भी पढ़ें: भारत दौरे के लिए मैथ्यूज फिट हैं श्रीलंका के ऑलराउंडर एंजेलो मैथ्यूज

डाउरिच (नाबाद 75) और होल्डर (नाबाद 71) ने इसके बाद आठवें विकेट के लिए 144 रन की अटूट साझेदारी करके टीम का स्कोर सात विकेट पर 374 रन तक पहुंचाकर उसे बढ़त दिलाई. डाउरिच ने अब तक 153 गेंद का सामना करते हुए नौ चौके जड़े हैं जबकि होल्डर ने 132 गेंद की पारी में छह चौके और एक छक्का जड़ा है.

VIDEO: धोनी और कोहली में कॉमन है जीत की भूख: ;चेतेश्ववर पुजारा
इससे पहले जिंबाब्वे ने कल पहली पारी में 326 रन बनाए थे. वेस्टइंडीज की टीम आज एक विकेट पर 78 रन से आगे खेलने उतरी और दिन का खेल खत्म होने तक उसने 48 रन की बढ़त बना ली है.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com