विज्ञापन
This Article is From Nov 25, 2012

वेस्ट इंडीज ने दूसरे टेस्ट में बांग्लादेश को 10 विकेट से हराया

खुलना (बांग्लादेश): वेस्ट इंडीज क्रिकेट टीम ने शेख अबू नासिर स्टेडियम में खेले गए शृंखला के दूसरे और अंतिम टेस्ट मैच के पांचवें दिन रविवार को बांग्लादेश को 10 विकेट से हरा दिया। इस प्रकार कैरेबियाई टीम दो टेस्ट मैचों की शृंखला 2-0 से अपने नाम करने में सफल रही।

बांग्लादेश की ओर से रखे गए 27 रनों के मामूली लक्ष्य का पीछा करने उतरी कैरेबियाई टीम ने बिना कोई विकेट गंवाए 30 रन बनाए। उसकी ओर से क्रिस गेल ने नाबाद 20 किरॉन पॉवेल ने नाबाद 9 रन बनाए। इससे पहले, बांग्लादेश की दूसरी पारी 287 रनों पर सिमट गई।

बांग्लादेश की पहली पारी में बनाए गए 387 रनों के जवाब में वेस्ट इंडीज ने नौ विकेट पर 648 रन बनाकर अपनी पहली पारी घोषित की थी। इस प्रकार वेस्ट इंडीज को पहली पारी में 261 रनों की बढ़त प्राप्त थी। बांग्लादेश ने चौथे दिन शनिवार को छह विकेट पर 226 रन बनाए थे।

कल के नाबाद लौटे बल्लेबाज नासिर हुसैन (64) के साथ महमूदुल्लाह ने दिन के खेल की शुरुआत की। महमूदुल्लाह को दो रन के निजी योग पर वीरास्वामी परमॉल ने विकेट कीपर दिनेश रामदीन के हाथों कैच कराया। सोहाग गाजी को सात रन के निजी योग पर टिनो बेस्ट ने बोल्ड किया। नासिर को 94 रनों के निजी योग पर बेस्ट ने बोल्ड किया। नासिर ने 157 गेंदों पर 11 चौके और एक छक्का लगाया।

रुबेल हुसैन को 14 रन के निजी योग पर बेस्ट ने डेरेन ब्रावो के हाथों कैच कराया। अबुल हसन सात रन पर नाबाद लौटे। वेस्ट इंडीज की ओर से बेस्ट ने छह, जबकि परमॉल ने तीन विकेट झटके। फिडेल एडवड़र्स के खाते में एक विकेट गया।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
West Indies Vs Bangladesh, West Indies Beat Bangladesh, Khulna Test, वेस्ट इंडीज बनाम बांग्लादेश, खुलना टेस्ट