
टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली.
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
भारतीय कप्तान विराट कोहली ने टीम के प्रदर्शन की आलोचना की
खिलाड़ियों ने बल्ले और गेंद दोनों से निराश किया
पहली पारी में भी हम 25-30 रन अतिरिक्त बना सकते थे.
मैच के बाद कोहली ने कहा, पहली पारी में भी हम 25-30 रन अतिरिक्त बना सकते थे. हम 230 रन बनाने की स्थिति में थे लेकिन हमने कई मौके गंवाये. मौके नहीं भुनाने पर आप जीत के हकदार नहीं हैं. उन्होंने कहा, एक बल्लेबाज को पारी के सूत्रधार की भूमिका निभानी चाहिये थी. दिनेश ने अच्छा खेला लेकिन किसी बल्लेबाज को 80-90 रन बनाने चाहिये थे. इसके बाद हमारी गेंदबाजी भी अच्छी नहीं रही. कोहली ने कहा कि टी20 टीम अभी भी बदलाव के दौर में है और कई बार बुरे दिनों का सामना करना पड़ेगा. उन्होंने हालांकि टीम के प्रदर्शन पर खुशी जताई.
उन्होंने कहा, वेस्टइंडीज अच्छी टी20 टीम है और पिछले कुछ साल से यही खिलाड़ी खेल रहे हैं. हमारी टीम अभी बदलाव के दौर में है और हमें उतार चढ़ावों का सामना करना पड़ेगा.
दूसरी ओर नौ विकेट से मिली जीत से खुश कैरेबियाई कप्तान कार्लोस ब्रेथवेट ने कहा कि वह खिलाड़ियों के प्रदर्शन से खुश हैं. उन्होंने कहा, मैं बहुत खुश हूं. हमने कल बल्लेबाजों को खुलकर खेलने के लिये कहा. मैंने उनसे कहा कि जो अर्धशतक बनायेगा, उसे मेरी मैच फीस का आधा मिलेगा. हम अपने प्रशंसकों को खुश करना चाहते थे. उन्होंने कहा, हमने आईपीएल देखा है और हमें पता है कि डैथ ओवरों में भुवनेश्वर कुमार कैसी गेंदबाजी करता है. हम शुरुआती कुछ ओवरों में उसे अधिक गेंदबाजी करते देखना चाहते थे और वैसा ही हुआ. मैन ऑफ द मैच लुईस ने कहा, यह अच्छा मैच था. भारत जैसी टीम के खिलाफ शतक बनाना बड़ी बात है. मैं लगातार पांच मैचों में अच्छा नहीं खेल सका लेकिन मुझे खुद पर भरोसा था और आज वह कारगर साबित हुआ.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं