WC 2023: नीदरलैंड और पाकिस्तान के खिलाफ हार से नहीं बच पाई इंग्लैंड तो लगेगा तगड़ा झटका

ENG in WC 2023: इंग्लैंड सात मैचों में महज एक जीत के साथ 10 टीमों की तालिका में आखिरी पायदान पर है जबकि नीदरलैंड की स्थिति उससे थोड़ी बेहतर है. टीम इतने ही मैचों में दो जीत और चार अंक के साथ नौवें स्थान पर है. दोनों टीमें आधिकारिक तौर पर सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर है.

WC 2023: नीदरलैंड और पाकिस्तान के खिलाफ हार से नहीं बच पाई इंग्लैंड तो लगेगा तगड़ा झटका

England Champions Trophy Qualification Scenario

ENG in WC2023: विश्व कप में बेहद निराशाजनक प्रदर्शन कर खिताबी दौड़ से बाहर हो चुकी गत चैम्पियन इंग्लैंड की टीम बुधवार को जब नीदरलैंड के खिलाफ मैदान में उतरेगी तो उसके सामने जीत के साथ चैम्पियंस ट्रॉफी में जगह बनाने की दौड़ में बने रहने की चुनौती होगी. इंग्लैंड सात मैचों में महज एक जीत के साथ 10 टीमों की तालिका में आखिरी पायदान पर है जबकि नीदरलैंड की स्थिति उससे थोड़ी बेहतर है. टीम इतने ही मैचों में दो जीत और चार अंक के साथ नौवें स्थान पर है. दोनों टीमें आधिकारिक तौर पर सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर है. इंग्लैंड शनिवार को चिर-प्रतिद्वंद्वी ऑस्ट्रेलिया से 33 रन की हार का सामना करना पड़ा. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने टूर्नामेंट के दौरान बताया कि मेजबान पाकिस्तान (ENG vs PAK) के अलावा विश्व कप की शीर्ष सात टीमें 2025 चैंपियंस ट्रॉफी (England Team Champions Trophy Qualification Scenario) के लिए क्वालीफाई करेंगी. इसके बाद से सभी टीमों ने इसमें जगह बनाने के लिए जोर लगाना शुरू कर दिया.

चार साल बाद चैम्पियन बनी इंग्लैंड की टीम के लिए इस बार विश्व कप में कुछ भी अच्छा नहीं रहा. इससे पहले इंग्लैंड की कोई भी टीम विश्व कप में इतने अधिक मैच नहीं हारी है. हालात यह है कि नीदरलैंड के खिलाफ भी टीम को तगड़ा दावेदार नहीं माना जा रहा है. चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए क्वालीफाई करने के लिए इंग्लैंड को नीदरलैंड और फिर पाकिस्तान के खिलाफ जीत  दर्ज करनी होगी. यह हालांकि इतना आसान नहीं होगा क्योंकि कागजों पर मजबूत दिखने वाली ‘थ्री लायन्स' की टीम का आत्मविश्वास काफी नीचे गिर गया है.

टीम की बल्लेबाजी इकाई बुरी तरह विफल रही है. सलामी बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो और डेविड मलान अच्छी शुरुआत दिलाने के लिए संघर्ष करते दिखे है, जबकि अनुभवी जो रूट अपनी ख्याति के मुताबिक निरंतर प्रदर्शन नहीं कर सके. कप्तान जोस बटलर और बड़े शॉट खेलने में माहिर लियाम लिंयामस्टोन भी बुरी तरह विफल रहे हैं. इस मुकाबले को जीतने के लिए इंग्लैंड के बल्लेबाजों को आक्रामक प्रदर्शन करना होगा.


टीम के गेंदबाजों का प्रदर्शन हालांकि बल्लेबाजों से कुछ बेहतर रहा है लेकिन उस में भी विविधता की कमी दिखी है. कुछ गेंदबाजों को छोड दे तो ज्यादातर गेंदबाज भारतीय परिस्थितियों से सामंजस्य बिठाने में नाकाम रहे है. बेन स्टोक्स टूर्नामेंट में गेंदबाजी नहीं कर रहे है जबकि मोईन अली की फिरकी गेंदबाजी कारगर नहीं रही. नीदरलैंड की टीम इंग्लैंड के गिरे हुए मनोबल का फायदा उठाकर एक और उलटफेर करना चाहेगी.

दिग्गज टीमों को पछाड़ कर इस विश्व कप के लिए क्वालीफाई करने के बाद टीम चैम्पियंस ट्रॉफी में जगह बनाने के लिए पुरजोर कोशिश करेगी. ‘ऑरेंज आर्मी' ने दक्षिण अफ्रीका और बांग्लादेश को हराकर विश्व कप में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया है और यह टीम इंग्लैंड के खिलाफ एक और उलटफेर कर अपने प्रशंसकों को जश्न मनाने का मौका देना चाहेगी. विश्व कप में टीम के लिए सबसे कमजोर कड़ी शीर्ष क्रम की बल्लेबाजी रही है. इंग्लैंड के खिलाफ टीम को इस पर ध्यान देना होगा.

टीमें:

इंग्लैंड:  

जोस बटलर (कप्तान), मोइन अली, गस एटकिंसन, जॉनी बेयरस्टो, सैम करन, लियाम लिविंगस्टोन, डेविड मलान, आदिल राशिद, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स, ब्रायडन कार्स, डेविड विली, मार्क वुड और क्रिस वोक्स.

नीदरलैंड:  स्कॉट एडवर्ड्स (कप्तान और विकेटकीपर), कोलिन एकरमैन, वेस्ले बारेसी (विकेटकीपर), बास डी लीडे, आर्यन दत्त, साइब्रांड एंगेलब्रेक्ट, रेयान क्लेन, तेजा निदामानुरु, मैक्स ओडोड, साकिब जुल्फिकार, शारिज अहमद, लोगान वान बीक,  रोल्फ वान डर मर्वे, पॉल वान मीकेरेन और विक्रमजीत सिंह।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

मैच भारतीय समयानुसार दोपहर दो बजे शुरू होगा.