विज्ञापन
This Article is From Feb 10, 2015

वर्ल्ड कप : टीम इंडिया का प्रयोग का वक्त ख़त्म, आगे असली इम्तिहान

वर्ल्ड कप : टीम इंडिया का प्रयोग का वक्त ख़त्म, आगे असली इम्तिहान
फाइल फोटो
नई दिल्ली:

सिर्फ चार दिनों बाद डिफेंडिंगवर्ल्ड चैम्पियन टीम इंडिया पाकिस्तान के खिलाफ वर्ल्ड कप मुकाबले में उतरेगी। इसमें कोई शक नहीं कि दोनों ही देशों के ज़्यादातर फैन्स इसे टूर्नामेंट के सबसे बड़े मैच के तौर पर देख रहे हैं, लेकिन उस इम्तिहान में उतरने से पहले माना जाना चाहिए कि टीम मैनेजमेंट ने अपनी कमजोरियों और ताकत को आंकने के बाद प्रयोगों से आगे अपनी रणनीति पर ग़ौर फ़रमाना शुरू कर दिया होगा।

एक बेहद मामूली टीम के खिलाफ ही सही वर्ल्ड कप जैसे महाटूर्नामेंट में मैदान पर उतरने से ठीक पहले ये जीत
टीम इंडिया के लिए रामबाण का काम कर सकती है। मौजूदा ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर टीम इंडिया की ये पहली जीत है।

खासकर रोहित शर्मा का फॉर्म में आना टीम इंडिया के लिए बड़े राहत की बात है। रोहित शर्मा का बल्ला चला तो किसी भी मैच का रुख़ बदल सकता है। टीम इंडिया को वर्ल्ड कप के सबसे बड़े मानेजाने वाले पाकिस्तान के खिलाफ मैच में रोहित शर्मा का असली इम्तिहान होगा।

शिखर धवन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अभ्यास मैच में अर्द्धशतकीय पारी खेली थी, लेकिन अफ़गानिस्तान के ख़िलाफ़ उनका बल्ला ख़ामोश रहा। उम्मीद करनी चाहिए कि वक्त आने पर वो खुद को ज़रूर साबित करेंगे।

अजिंक्य रहाणे टीम इंडिया के मिडिल ऑर्डर की रीढ़ बनते दिख रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान के खिलाफ लगातार अर्द्धशतकीय पारी खेलने वाले रहाणे पर टीम मैनेजमेंट को काफी भरोसा है। मिडिल ऑर्डर में सुरेशा रैना और अंबाती रायडू भी लय पकड़ते दिख रहे हैं, लेकिन सबसे बड़ी फ़िक्र स्टार बल्लेबाज़ विराट कोहली को लेकर है। टेस्ट कप्तान विराट कोहली इस दौरे पर किसी भी एकदिवसीय मैच में 20 का आंकड़ा नहीं पार कर पाए हैं। उम्मीद करनी चाहिए कि असली मौक़े पर उनका बल्ला फ़ेल नहीं होगा।

उससे भी बड़ी फिक्र टीम इंडिया की गेंदबाज़ी को लेकर हो सकती है, जिसके बारे में पिछले तीन महीने से लगातार चर्चा
होती रही है। अफ़गानिस्तान जैसी मामूली टीम ने भी अभ्यास मैच में भारत के ख़िलाफ़ ओवर में पचास ओवरों में 8 विकेट खोकर 211 रन बना लिए। चार दिनों में टीम मैनेजमेंट जो चमत्कार करे उसका असर टीम इंडिया के फ़ैन्स पाकिस्तान के ख़िलाफ़ मैच में 15 फ़रवरी को ज़रूर दिखना चाहेंगे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
टीम इंडिया, आईसीसी क्रिकेट वर्ल्डकप 2015, वर्ल्डकप 2015, ICC Cricket World Cup 2015, World Cup 2015