विज्ञापन
This Article is From Dec 27, 2012

वॉटसन को पिंडली में लगी चोट

मेलबर्न: ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के हरफनमौला खिलाड़ी शेन वॉटसन को गुरुवार को पिंडली में चोट लगी। वॉटसन को मेलबर्न क्रिकेट मैदान पर श्रीलंका के साथ जारी दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन चोट लगी।

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के फिजियो एलेक्स कुंटोरिस ने अपने बयान में कहा, "वॉटसन की बाईं पिंडली में चोट लगी है। वह गेंदबाजी करते हुए चोटिल हुए। वह दूसरे दिन बल्लेबाजी करने में सफल रहे और तीसरे दिन क्षेत्ररक्षण भी करेंगे।"

कुंटोरिस ने कहा कि वॉटसन दूसरी पारी में गेंदबाजी करेंगे या नहीं, यह मौके पर तय किया जाएगा। जहां तक नए साल में होने वाले टेस्ट मैच में उनकी उपलब्धता का सवाल है तो इसका फैसला मौजूदा मैच की समाप्ति के बाद किया जाएगा।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
ऑस्ट्रेलिया, शेन वॉटसन, Australia, Shane Watson
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com