IPL 2022: राहुल तेवतिया (Rahul Tewatia) और डेविड मिलर (David Miller) ने एक बार फिर अटूट साझेदारी निभाकर गुजरात को मैच जीता दिया. गुजरात के नौ मैचों में आठ जीत से 16 अंक हो गये है जबकि बेंगलोर के 10 मैचों में पांच जीत से 10 अंक है. बता दें कि मैच में तेवतिया ने 25 गेंद में नाबाद 43 रन बनाए तो वहीं मिलर ने 24 गेंद में नाबाद 39 रन बनाकर टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई. दोनों ने पांचवें विकेट के लिए 6.4 ओवर में 79 रन की अटूट साझेदारी कर मैच का पासा पलट दिया. अपनी पारी में तेवतिया ने 5 चौके और 2 छक्के लगाए तो वहीं मिलर ने 4 चौके और एक छक्का लगाने में सफलता पाई. एक समय ऐसा भी आया था जब गुजरात के लिए लक्ष्य मुश्किल होता दिख रहा था लेकिन तेवतिया और मिलर टीम के लिए 'बाहुबली' बनकर मैच जीता दिया.
जडेजा ने लिया चौंकाने वाला फैसला, CSK की कप्तानी वापस एमएस धोनी को सौंपी
IPL से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe
वहीं टीम को जीत दिलाने के बाद तेवतिया ने 'बाहुबली' के अंदाज में जश्न मनाया तो वहीं दर्शक दीर्घा में बैठी हार्दिक पंड्या की बीवी नताशा (Hardik Pandya Wife Nataša Stanković) की खुशी का ठिकाना न रहा. नताशा अपने जगह से उठकर ताली बजाती हुई दिखी तो वहीं मिलर और तेवतिया ने एक दूसरे के कंधे पर हाथ रखा और ब्रदरहुड की तरह अपने टीम के डगआउट की तरफ जाते दिखे, आईपीएल ने इसका वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर भी किया है.
Tewatia and Miller do it again! #GT chase down the target in the final over #TATAIPL #GTvRCB pic.twitter.com/kMGj8UrJ8m
— IndianPremierLeague (@IPL) April 30, 2022
बता दें कि गुजरात को आखिरी 30 गेंदों में 58 रन की जरूरत थी. तेवतिया ने सिराज के खिलाफ दो चौके सहित ओवर से 15 रन बटोर कर दबाव कम किया उन्होंने इसके बाद 18वें ओवर में हेजलवुड के खिलाफ छक्का और चौका जड़ा कर मिलर के साथ 50 रन की साझेदारी पूरी की. मोहम्मद शमी रन-अप मापने के लिए 'इंची टेप' लेते आए, अंपायर को लगा शॉक - Video
तेवतिया ने 19वें ओवर में हर्षल के खिलाफ छक्का लगाया और फिर आखिरी ओवर में हेजलवुड पर चौका लगाकर टीम को जीत दिला दी. (इनपुट भाषा के साथ)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं