
Ranji Trophy 2024: जारी रणजी ट्रॉफी घरेलू में एक तरफ जम्मू-कश्मीर एक्सप्रेस उमरान मलिक (Umran Malik) विकेट के लिए तरस रहे हैं, तो बाकी पेसर टूर्नामेंट में इतिहास रच रहे हैं. सोमवार को मध्य प्रदेश के लेफ्टी पेसर कुलंवत खेजरोलिया (Kulwant Khejroliya) ने मंगलवार को वह कारनामा कर दिखाया, जिसकी गूंज पूरे क्रिकेट जगत में देखने और सुनने को मिल रही है. कुलवंत ने बड़ोदा के खिलाफ मैच के आखिरी दिन होल्कर स्टेडियम में चार गेंदों में चार विकेट चटकाए. और वह ऐसा करने वाले रणजी ट्रॉफी के करीब 89 साल के इतिहास में पहले गेंदबाज बन गए. लेकिन इस कारनामे ने उनके खाते में एक और रिकॉर्ड जमा कर दिया, जो उन्हें भारतीय घरेलू इतिहास में वेरी-वेरी स्पेशल बॉलर बन गया.
यह भी पढ़ें:
David Warner: वार्नर की विस्फोटक बल्लेबाज़ी, ऐसा कारनामा करने वाले बने दूसरे ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी
IND vs AUS U19: इरफान पठान ने कर दिया पलटवार, बयान ने पाकिस्तानी फैंस में मचाया बवाल
4⃣ in 4⃣!
— BCCI Domestic (@BCCIdomestic) February 12, 2024
Kulwant Khejroliya scalped 4 wickets in 4 balls en route to his five-wicket haul to help Madhya Pradesh beat Baroda in Indore.
Relive the four wickets @IDFCFIRSTBank | #RanjiTrophy
Scorecard https://t.co/6bvps90cWn pic.twitter.com/gk0QQFRjUe
दूसरी पारी में ढहाया कहर
मध्य प्रदेश के खिलाफ बड़ोदा फॉलोऑन खेल रहा था. अपने चार विकेटों में पहले खेजरोरिया ने शतकवीर शाशवत रावत को चलता किया, तो इसके बाद उन्होंने अगली तीन लगातार गेंदों के भीतर महेश पिथिया, भार्गव भट्ट और आकाश सिंह को आउट किया. और ये तीनों ही खाता नहीं खोल सके. लेफ्टी गेंदबाज ने यह कारनामा पारी में फेंके 94वें ओवर की दूसरी गेंद से शुरू किया, जो पांचवीं गेंद तक चला. और इस के साथ ही कुलवंत भारतीय रणजी ट्रॉफी के करीब 89 साल के इतिहास में यह कारनामा करने वाले सिर्फ तीसरे गेंदबाज बन गए.
...और कुलवंत बन गए वेरी-वेरी स्पेशल
इस कारनामे के साथ ही कुलवंत भारतीय क्रिकेट के घरेलू इतिहास में वेरी-वेरी स्पेशल गेंदबाज भी बन गए. संयोग से जम्मू-कश्मीर के मुदशिर और खेजोरिया रणजी ट्रॉफी के करीब 89 साल के इतिहास में सिर्फ दो ही ऐस गेंदबाज है, जिनके खाते में फर्स्ट क्लास (चार दिनी) और लिस्ट ए (घरेलू वनडे) मतलब दोनों फॉर्मेटों में हैट्रिक बनाने का रिकॉर्ड है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं