
भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में बड़ी हार का सामना करना पड़ा है. इंग्लैंड के द ओवल में हुए इस खिताबी मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने 209 रनों से जीत दर्ज की है और पहली बार टेस्ट चैंपियनशिप का खिताब अपने नाम किया है. इस मुकाबले के आखिरी दिन भारतीय टीम को जीतने के लिए 280 रनों की जरूरत थी और टीम इंडिया के हाथ में सात विकेट थे. क्रीज पर विराट कोहली और अजिंक्य रहाणे थे, जिन्होंने चौथे दिन स्टंप्स के आगे खेलने शुरू किया था. दिन के पहले घंटे में दोनों बल्लेबाज संभल कर खेलते हुए दिखाई दिए, लेकिन इसके बाद विराट कोहली पवेलियन वापस लौटे. विराट कोहली के आउट होने के बाद टीम इंडिया को एक-एक करके झटके लगते गए और टीम मुकाबला हार गई. विराट कोहली का विकेट मैच के परिणाम के लिए टर्निंग पाइंट रहा. हालांकि, विराट के विकेट में स्टीव स्मिथ का योगदान अहम रहा, जिन्होंने एक शानदार कैच पकड़ा, जिसे देखकर किसी को यकीन नहीं हुआ.
दरअसल, भारत की दूसरी पारी का 46वां ओवर फेंकने स्कॉट बौलेंड आए थे. उन्होंने इस ओवर की तीसरी गेंद पर विराट कोहली को अपना शिकार बनाया. विराट ऑफस्टंप से बाहर जाती हुई गेंद पर ललचाकर शॉर्ट ड्राइव लगाने गए, लेकिन गेंद से बल्ले का किनारा लिया और दूसरी स्लिप में खड़े स्टीव स्मिथ ने हवा में छलांग लगाई और कोहली का शानदार कैच लपका.
विराट कोहली का यह कैच मैच के लास्ट दिन रिजल्ट के लिए टर्निंग प्वाइंट रहा, क्योंकि कोहली और रहाणे के बीच चौथे दिन अच्छी साझेदारी हुई थी और भारतीय फैंस को मैच में कोहली से खासी उम्मीद थी. विराट कोहली इस पारी में 49 रन बनाकर आउट हुए. विराट के आउट होते ही पतझड़ की तरह टीम इंडिया के विकेट एक-एक करके गिरते चले गए.
बात अगर मुकाबले की करें तो ट्रेविस हेड और स्टीव स्मिथ की शतकीय पारी के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 469 का पहाड़ सा स्कोर खड़ा किया. इसके जवाब में भारतीय टीम की पहली पारी सिर्फ 296 रनों पर सिमट गई. टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को दूसरी पारी में बड़ा स्कोर खड़ा करने से रोका, लेकिन पहली पारी में मिली बढ़त के दम पर टीम इंडिया को जीत के लिए ऑस्ट्रेलिया ने 444 रनों का लक्ष्य दिया था. ऑस्ट्रेलिया ने 8 विकेट के नुकसान पर 270 रन बनाकर अपनी दूसरी पारी घोषित की. भारतीय टीम को इस मुकाबले में जीत के लिए इतिहास रचना था, लेकिन टीम ऐसा करने से चूक गई और मुकाबला हार गई.
--- ये भी पढ़ें ---
* शार्दुल हुए "लॉर्ड" ऑफ क्रिकेट क्लब में शामिल, ब्रेडमैन सहित तीन ही कर सके हैं कारनामा
* WTC Final 2023: VIDEO: पाकिस्तानी पूर्व दिग्गज ने WTC Final में ऑस्ट्रेलिया टीम पर लगाया बॉल टेंपरिंग का आरोप
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं