विज्ञापन
This Article is From Jan 17, 2023

'काश हमारे समय में भी ऐसी..', गेंदबाज ने फेंकी अब तक की सबसे खराब गेंद, देखकर सहवाग को हुआ अफसोस- Video

दुबई में खेले जा रहे इंटरनेशनल लीग टी20, 2023 ( International League T20, 2023) के चौथे मैच में डेजर्ट वाइपर (Desert Vipers) की टीम शारजाह वारियर्स (Sharjah Warriors) को 7 विकेट से हरा पाने में सफल रही. इस मैच में Sharjah Warriors ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट पर 145 रन बनाए थे जिसके बाद डेजर्ट वाइपर की टीम 16.4 ओवर में 3 विकेट पर 148 रन ही बना सकी.

'काश हमारे समय में भी ऐसी..', गेंदबाज ने फेंकी अब तक की सबसे खराब गेंद, देखकर सहवाग को हुआ अफसोस- Video
Bizarre Bowling: ऐसी गेंद देखकर सहवाग को हो रहा अफसोस

Virendra Sehwag reaction: दुबई में खेले जा रहे इंटरनेशनल लीग टी20, 2023 ( International League T20, 2023) के चौथे मैच में डेजर्ट वाइपर (Desert Vipers) की टीम शारजाह वारियर्स (Sharjah Warriors) को 7 विकेट से हरा पाने में सफल रही. इस मैच में Sharjah Warriors ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट पर 145 रन बनाए थे जिसके बाद डेजर्ट वाइपर की टीम 16.4 ओवर में 3 विकेट पर 148 रन ही बना सकी. इस मैच में जहां डेजर्ट वाइर की ओर से एलेक्स हेल्स ने तूफानी 52 गेंद पर 83 रन की पारी खेली तो वहीं दूसरी ओर मैच के दौरान एक ऐसी घटना घटी जिसपर सहवाग भी रिएक्ट किए बिना नहीं रह सके. 

दरअसल, हुआ ये कि शारजाह की पारी के दौरान जब कोहलर-कैडमोर बैटिंग कर रहे थे तो विरोधी टीम के गेंदबाज ने एक ऐसी गेंद फेंकी जिसने मैच का मजा दोगुना कर किया. 

तेज गेंदबाज शेल्डन कॉटरेल ( Sheldon Cottrell) ने मैच के दौरान एक ऐसी गेंद फेंकी जिसे देखकर वीरेंद्र सहवाग को लालच आ गया और कमेंट्री के दौरान ऐसी बात कही जिसकी चर्चा हो रही है.  कॉटरेल ने अपनी गेंदबाजी के दौरान बल्लेबाज टॉम कोहलर-कैडमोर (Kohler-Cadmore) को पिच से बाहर एक 'लॉलीपॉप गेंद' फेंकी, जिसपर बैटर ने अपने क्रीज से बाहर निकलकर गेंद को सीमा रेखा के बाहर पहुंचा दिया. 

इस गेंद को देखकर सहवाग (Virendra Sehwag) ने कमेंट्री के दौरान कहा, 'आजकल बल्लेबाज को तोहफे ऐसे मिल रहे हैं जिसका कोई जवाब नहीं, काश हमारे समय में भी ऐसी गेंदें मिलती ऐसे तोहफे हमें भी मिलते.' सहवाग की यह ख्वाहिश सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है.  

ये भी पढ़ें

Virat kohli का वनडे में तहलका, सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में टॉप 5 में पहुंचे

विराट कोहली ने दिखाया MS Dhoni वाला अंदाज, 'हेलीकॉप्टर शॉट' लगाकर लूटी महफिल, Video

स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports HIndi

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: