Umran Malik: वही हुआ जिसकी उम्मीद थी. आखिकार उमरान मलिक (Umran Malik) इंटरनेशनल क्रिकेट में भारत की ओर से सबसे तेज गेंद फेंकने वाले गेंदबाज बने. श्रीलंका के खिलाफ पहले वनडे में उमरान ने गजब की गेंदबाजी की और श्रीलंकाई बल्लेबाजों को हैरान और परेशान किया. श्रीलंका की पारी के 14वें ओवर में उमरान ने वो कमाल किया जिसकी उम्मीद फैन्स ने उनके डेब्यू के समय से लगाए हुए थे. 14वें ओवर की चौथी गेंद जो उमरान ने फेंकी वह गेंद 156kmph (Fastest delivery of Umran Malik) की रफ्तार से फेंकी गई थी. उमरान की इस गेंद का सामना बैटर असलंका ने किया था. इस गेंद पर 2 रन बने थे. भले ही बल्लेबाज ने गेंद पर 2 रन लेने में सफलता पाई लेकिन यह गेंद भारतीय क्रिकेट के इतिहास में दर्ज हो गई है.
यहां देखें Video
— Guess Karo (@KuchNahiUkhada) January 11, 2023
That's that from the 1st ODI.#TeamIndia win by 67 runs and take a 1-0 lead in the series.
— BCCI (@BCCI) January 10, 2023
Scorecard - https://t.co/262rcUdafb #INDvSL @mastercardindia pic.twitter.com/KVRiLOf2uf
156 KMPH
— SunRisers Hyderabad (@SunRisers) January 10, 2023
UMRAN MALIK 🫡🧡
वैसे, इससे पहले उमरान ने इंटरनेशनल क्रिकेट में 155kmph की रफ्तार से गेंद फेंकने का कमाल किया था. लेकिन पहले वनडे में उन्होंने 156 KMPH की रफ्तार से गेंद फेंककर दिखा दिया है कि आने वाले समय में वो इससे भी तेज गेंद फेंकने की कोशिश करेंगे. बता दें कि इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे तेज गेंद फेंकने का रिकॉर्ड शोएब अख्तर के नाम हैं. अख्तर ने 161 KMPH की रफ्तार के साथ गेंद फेंकने का कमाल कर रखा है. पहले वनडे में उमरान ने 8 ओवर में 57 रन देकर 3 विकेट लिए.
Umran Malik is here just for this! #INDvSL pic.twitter.com/6MpIcYCeBG
— Wisden India (@WisdenIndia) January 10, 2023
टॉप 5 सबसे तेज़ गेंद फेंकने वाले गेंदबाज
1. शोएब अख्तर 161 KMPH
2. ब्रेट ली 157.4 KMPH
3. शोएब अख्तर 157.4 KMPH
4. ब्रेट ली 157.3 KMPH
5. शोएब अख्तर 157.2 KMPH
उमरान मलिक भारत के रफ्तार के सौदागर
ODI में भारतीय द्वारा सबसे तेज गेंद: उमरान मलिक- 156 किलोमीटर प्रति घंटा
T20I में भारतीय द्वारा सबसे तेज गेंद: उमरान मलिक 155 किमी प्रति घंटा
IPL में भारतीय द्वारा सबसे तेज गेंद: उमरान मलिक 157 किमी प्रति घंटा
भारत की ओर से सबसे तेज गेंद फेंकने वाले गेंदबाज
उमरान मलिक 156 kmph
उमरान मलिक 155 kmph
जवागल श्रीनाथ 154.5 kmph
इरफान पठान 153.7 kmph
मोहम्मद शमी 153.3 kmph
जसप्रीत बुमराह 153 kmph
मैच की बात करें तो विराट कोहली के करियर के 45वें एकदिवसीय शतक के बाद गेंदबाजों के उम्दा प्रदर्शन से भारत ने पहले एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में मंगलवार को यहां श्रीलंका को 67 रन से हराकर तीन मैच की श्रृंखला में 1-0 की बढ़त बनाई. कोहली ने दो जीवनदान का फायदा उठाते हुए 113 रन की पारी खेली जिससे भारत ने छह विकेट पर 373 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। कोहली ने 87 गेंद में 12 चौके और एक छक्का जड़ा. सलामी बल्लेबाजों कप्तान रोहित शर्मा (83) और शुभमन गिल (70) ने भी अर्धशतक जड़ने के अलावा पहले विकेट के लिए 143 रन जोड़कर भारत के बड़े स्कोर की नींव रखी.
ये भी पढ़े-
Video: मोहम्मद सिराज की गेंद बुलेट की रफ्तार से सीधे स्टंप में घुस गई, बल्लेबाज ने हाथ खड़ा कर दिया
Watch: उमरान मलिक ने गोली की स्पीड से फेंकी गेंद, 156 KMPH की रफ्तार से बॉल फेंककर मचाया बवाल
स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports HIndi
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं